सुनील शेट्टी के बेटे की पहली फिल्म तड़प

0
2518

मुंबई, सुनील शेट्टी के बेटे आहान शेट्टी की लांचिंग फिल्म का टाइटल तय हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार, इस फिल्म को तड़प टाइटल दिया गया है।

साजिद नडियाडवाला की कंपनी में बनने जा रही फिल्म से सुनील शेट्टी के बेटे को लांच किया जा रहा है, जो साउथ की एक फिल्म का रीमेक है। इस फिल्म का निर्देशन मिलन लथुरिया करेंगे, जिनकी पिछली फिल्म बादशाहत में अजय देवगन और इमरान हाश्मी थे। अभी तक आहान शेट्टी के साथ काम करने वाली हीरोइन का नाम तय नहीं हुआ है। इसे लेकर अटकलों का बाजार गर्म है।

इस दौड़ में निधि अग्रवाल से लेकर आलिया भट्ट, कृति सेनन, कीर्ति खरबंदा के नामों की चर्चा है। ये भी कहा जा रहा है कि आहान के साथ हीरोइन के तौर पर कोई नया चेहरा होगा। इस फिल्म को अगले साल दीवाली के मौके पर रिलीज किए जाने की योजना है। सुनील शेट्टी स्पष्ट कर चुके हैं कि वे अपने बेटे की लांचिंग फिल्म का हिस्सा नहीं बनेंगे। सुनील शेट्टी ने अपनी बेटी आथिया की लांचिंग फिल्म हीरो में भी काम करने से मना कर दिया था।