डेंगू से पीड़ित सुनील ग्रोवर अस्पताल में भर्ती

0
583

कपिल शर्मा के साथ विवादों को लेकर मीडिया की सुर्खियों में रहे कॉमेडी कलाकार सुनील ग्रोवर इन दिनों डेंगू के वायरल बुखार की चपेट में आ गए हैं और मुंबई के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

सुनील ग्रोवर को पिछले सप्ताह अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां डाक्टरों ने उनकी हालत को बेहतर बताया है। डाक्टरों का कहना है कि सुनील ग्रोवर पूरी तरह से आराम कर रहे हैं और उनको अभी कुछ दिन अस्पताल में ही रखा जाएगा, ताकि वे डाक्टरों की निगरानी में रहें। उधर सुनील ग्रोवर इन दिनों अस्पताल में हैं और इधर कपिल शर्मा के अस्वस्थ होने की भी खबरें आ रही हैं। अस्वस्थता के चलते कपिल शर्मा ने अपने शो के कई एपीसोड की शूटिंग कैंसिल कर दी, जिसके चलते सोनी चैनल ने कपिल शर्मा शो को कुछ दिनों के लिए ब्रेक पर भेजने का फैसला कर लिया है।

कपिल शर्मा ने जब कलर चैनल पर अपना कॉमेडी शो शुरू किया था, तो गुत्थी के किरदार में सुनील ग्रोवर इस शो की पहचान बन गए थे। कपिल का शो जब कलर चैनल से सोनी चैनल पर शिफ्ट हुआ, तो सुनील ग्रोवर यहां डाक्टर गुलाटी के रोल में छा गए। कुछ वक्त पहले एक फ्लाइट में आपसी टकराव के चलते सुनील ग्रोवर कपिल के शो से अलग हो गए। इसके बाद से लगातार कयास लगाए जा रहे हैं कि सुनील ग्रोवर अपना नया शो शुरू करेंगे। सुनील ग्रोवर को फिर से कपिल के शो में लाने की कोशिश हुई, लेकिन सुनील ग्रोवर इसके लिए नहीं माने।