धर्मेन्द्र पर डाक्यूमेंट्री ड्रामा फिल्म बना रहे सनी देओल

0
765

नई दिल्ली, बॉलीवुड के एक्शन हीरो सनी देओल ने पिता एवं दिग्गज अभिनेता धर्मेन्द्र पर डॉक्यूमेंट्री ड्रामा फिल्म बनाने जा रहे हैं। सनी देओल ने इस बारे में कहा कि पिता जी के जीवन पर एक फिल्म और किताब दोनों पर काम चल रहा है।

सनी देओल ने पिता धर्मेन्द्र के बारे में बात करते हुए कहा कि पापा को अपने जीवन से जुड़ी हर छोटी से छोटी चीज और घटना याद है। यहां तक कि अपने अब तक के जीवन में जिन जिन लोगों से मिले हैं सब लोग याद हैं। मुंबई आने से पहले पंजाब में गुजारे अपने जीवन के बारे में सब याद है। उन्होंने बताया कि किताब और डाक्यूमेंट्री ड्रामा दोनों पर काम चल रहा है| एक टीम उनसे लगातार बात कर रही है। इसके अलावा और भी लोग उनसे उनकी फिल्मी यात्रा के बारे में लिखने के लिए जुड़े हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि बॉलीवुड के ही मैन धर्मेंद्र के जीवन पर एक किताब और डॉक्यूमेंट्री बनने वाली है। सनी देओल इन दिनों इन्ही पर काम कर रहे हैं। धर्मेंद्र पर एक किताब भी लिखी जा रही है जिसमें उनके बचपन से लेकर सुपरस्टार बनने तक और व्यक्तिगत जीवन से जुड़े सभी मजेदार किस्से और कहानी पढ़ने को मिलेंगी। इसके अलावा फिल्म पर भी काम चल रहा है।