कहानी और किरदार के आधार पर फिल्म चुनता हूंः सनी देओल

0
768

नई दिल्ली। बॉलीवुड के एक्शन हीरो सनी देओल ने अपनी आगामी फिल्म ‘भैय्याजी सुपरहिट’ के बारे में कहा मुझे भले ही एक्शन हीरो का टैग दिया गया है, लेकिन मैं शैली के आधार पर नहीं बल्कि फिल्म की कहानी और किरदार के आधार पर फिल्म चुनता हूं।
सनी देओल ने से कहा, “मैं शैली की तुलना में किरदार पर ज्यादा ध्यान देता हूं, क्योंकि फिल्म की कहानी मायने रखती है। अगर कहानी अच्छी है और किरदार अच्छी तरह लिखा गया है तो मैं इसे करता हूं।”
उल्लेखनीय है कि वाराणसी की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म की कहानी ‘भैय्याजी सुपरहिट’ के इर्द-गिर्द घूमती है, जो हिंदी सिनेमा में अभिनेता बनना चाहते हैं।
नीरज पाठक द्वारा निर्देशित फिल्म ‘भैय्याजी सुपरहिट’ 23 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में प्रीति जिंटा, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े और अमीषा पटेल जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।