अमृता सिंह से खफा सनी देओल

0
769

सनी देओल की इस शुक्रवार को फिल्म ‘पोस्टर ब्वायज’ रिलीज हुई है। वे इन दिनों अपने बेटे करण देओल को बतौर हीरो लॉन्च करने के लिए तैयारियों में बिजी हैं। करण की लॉन्चिंग फिल्म को लेकर हाल ही में पत्रकारों से बात करते हुए सनी ने अपनी ‘बेताब’ फिल्म की हीरोइन अमृता सिंह को लेकर एक राज खोला।

सनी देओल ने बताया कि वे चाहते थे कि करण के साथ अमृता की बेटी (सारा अली खान) की जोड़ी वैसे ही बने, जैसे सालों पहले बेताब में सनी के साथ अमृता सिंह की जोड़ी को लॉन्च किया गया था। सनी के मुताबिक, करण के साथ सारा की जोड़ी को लॉन्च करने के लिए उन्होंने अमृता सिंह को अप्रोच किया, तो अमृता ने सोचने के लिए कुछ वक्त मांगा और फिर उनको कोई जवाब ही नहीं दिया। जिससे सनी खफा हो गए। 

सनी कहते हैं कि वे काफी वक्त तक अमृता सिंह के जवाब का इंतजार करते रहे। जब उनको खबर मिली कि सारा को कोई और लॉन्च कर रहा है, तो उन्होंने उम्मीद छोड़ दी और अपना आफर वापस ले लिया। सारा को पहले करण जौहर की कंपनी में बन रही फिल्म ‘स्टूडेंटस ऑफ द इयर’ की सीक्वल में लॉन्च किया जाना था, लेकिन अमृता सिंह और फिल्म की क्रिएटिव टीम के साथ गंभीर मतभेदों के बाद सारा को अलग कर दिया गया।

अब सारा अली खान को एकता कपूर की कंपनी बालाजी की फिल्म ‘केदारनाथ’ में लॉन्च किया जा रहा है, जिसके हीरो सुशांत सिंह राजपूत और निर्देशक अभिषेक कपूर हैं। फिल्म का पहला शेड्यूल हाल ही में उत्तरांचल मे देहरादून के करीब शुरू हुआ है। दूसरी ओर, करण के साथ सनी की फिल्म की शूटिंग लंदन में शुरू होगी। अपने बेटे की लॉन्चिंग फिल्म का निर्देशन सनी खुद कर रहे हैं।