सनी ने इस अंदाज में किया बेटे को बर्थडे विश,सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर 

0
540
सनी देओल के बेटे करण देओल का आज जन्मदिन है। इस मौके पर सनी ने अपने बेटे करण को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी हैं। सनी ने सोशल मीडिया पर करण के बचपन की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें सनी बेटे करण देओल को प्यार से गले  लगाए हुए है। इस तस्वीर के कैप्शन में सनी ने लिखा-‘हैप्पी बर्थडे माय सन #लव #स्ट्रेंथ #ब्लेसिंग।’
सनी और करण की यह प्यारी सी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है। 27 नवम्बर 1990 को जन्मे करण ने इस साल रिलीज फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया है।यह एक रोमांटिक फिल्म है। इस फिल्म में करण देओल के अपोजिट साहेर बंबा हैं। इस फिल्म को सनी देओल ने डायरेक्ट किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई,लेकिन फिल्म में करण देओल के अभिनय को काफी सराहना मिली।