सनी लियोनी ने लातूर से बच्ची को गोद लिया

0
813

सनी लियोनी और उनके पति डेनियल वेबर ने महाराष्ट्र के लातूर से एक बच्ची को गोद लिया है और इस बच्ची को उन्होंने नया नाम निशा कौर वेबर रखा है। बताया जाता है कि ये बच्ची दो साल से भी कम उम्र की है और एक सामाजिक संगठन के माध्यम से सनी लियोनी ने अधिकारिक रूप से इस बच्ची को गोद लिया है।

सनी लियोनी ने इसे अपने जीवन का एक फलदायी पल करार देते हुए कहा है कि वे इस वक्त बहुत जज्बाती महसूस कर रही हैं और इस बच्ची को माता-पिता के तौर पर वे अपने पति के साथ एक बेहतर जिंदगी देने की हरसंभव कोशिश करेंगी। सनी ने कहा कि इस पूरी प्रक्रिया को होने में तीन सप्ताह का वक्त लगा। बॉलीवुड में सनी से पहले भी कई सितारे बच्चों को गोद ले चुके हैं।

सुष्मिता सेन की दोनों बेटियां गोद ली हुई हैं। सलमान खान के पिता सलीम खान ने अर्पिता को गोद लिया था, जिनकी धूमधाम से शादी हुई और अब अर्पिता के पति आयुष फिल्मों में हीरो बनने जा रहे हैं। हिन्दी और मराठी के जाने माने कलाकार सचिन पिलगांवकर की बेटी भी उनकी गोद ली हुई है। सचिन की बेटी ने शाहरुख खान की फिल्म ‘फैन’ में काम किया था। रवीना टंडन ने भी एक लड़की को गोद लिया था। कुछ ही वक्त पहले रवीना ने छाया नाम की अपनी दत्तक बेटी की शादी भी की।