सनी लियोनी बनी वीरमादेवी, कर्नाटक में विरोध की तैयारी

0
752

नई दिल्ली, दक्षिण भारत की वीरांगना महारानी वीरमादेवी के जीवन पर बनी फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन की मुख्य भूमिका को लेकर कर्नाटक के कई समाजिक संगठनों ने विरोध तेज कर दिया है। कर्नाटक रक्षण वेदिके (केआरवी) और उसके युवा संगठन ने कहा है कि वह ग्यारहवीं शताब्दी की वीरांगना वीरमादेवी की भूमिका में सनी लियोन को नहीं देखना चाहते। उनके अनुसार, बाजारू और अश्लील फिल्मों की अभिनेत्री सनी लियोनी एक वीरांगना का किरदार नहीं निभा सकती। इन संगठनों ने कहा है वे वीरांगना वीरमादेवी के जीवन पर फिल्म के खिलाफ नहीं हैं लेकिन वे सनी लियोन का विरोध करेंगे। जहां भी यह अभिनेत्री जायेगी विरोध किया जाएगा।

तमिल, कन्नड़ और हिन्दी सहित कई भाषाओं में बनाई गई यह फिल्म चोल सम्राज्य के महान शासक राजेन्द्र प्रथम की रानी वीरमादेवी के जीवन पर आधारित है। राजा चोल ने अपने साम्राज्य का श्रीलंका, मलेशिया और इंडोनेशिया तक विस्तार किया था। राजा के देहांत के बाद वीरमादेवी सती हो गई थीं। वादियुदैयान के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘वीरमादेवी’ इस साल नवम्बर में रिलीज होगी। इसके पहले ही कर्नाटक रक्षण वेदिके और उसके युवा संगठन ने विरोध की तैयारी कर ली है। उनका कहना है कि वे इसे कर्नाटक में रिलीज नहीं होने देंगे। विरोध की यह चिंगारी अन्य राज्यों में भी फैल सकती है।