हरीश रावत ने रखी सन्नी-निम्बू पार्टी, बोले-उत्तराखण्डियत की बात हमेशा करता रहूंगा

0
519
हरीश

पूर्व मुख्यमंत्री और चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत की ओर से रविवार को पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं के सम्मान में सन्नी-निम्बू,माल्टा पार्टी रखी गई। इस मौके पर वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखण्डियत की बात हमेशा करता रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने हाथों से सन्नी,निम्बू माल्टा और पकौड़ी नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह को अपने हाथों से खिलाने के साथ कार्यकर्ताओं को परोसी। कार्यकर्ताओं ने सन्नी-नीम्बू, माल्टा की चाट और पकौड़ी व जलेबी के साथ चाय की चुस्की ली।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश ने कहा कि उत्तराखण्डियत उत्तराखण्ड के तमाम उत्पाद जिसमें नींबू,माल्टा, गलगल,गहत, मण्डुवा सहित सभी उत्पाद मेरे कोरे एजेण्डे में हमेशा रहे हैं। चाहे मैं सरकार में रहा हूं तब मैंने राज्य के शिल्प, परिधान, ज्वैलरी, व्यंजन आदि पर हमेशा फोकस रखा है। हमारे गाड-गधेरों को पुर्नजीवित करने की बात रही हो, यही उत्तराखण्डियत है और मैं इसी उत्तराखण्डियत के हितों की बात हमेशा करता रहा हूं और करता रहूंगा।

हरीश ने कहा कि आज बेसक चुनाव हो गए हैं, हमारे तमाम कार्यकर्ताओं, नेताओं ने उत्तराखण्डियत की लड़ाई को अपने गली मोहल्लों तक पहुंचाया है। उनके इस परिश्रम को सम्मान देने के लिए आज मैंने आप सबको यहां आमंत्रित किया है। कांग्रेस पार्टी ने भी मेरी इस उत्तराखण्डियत को चुनाव घोषणा पत्र में प्राथमिकता से शामिल कर आगे बढ़ाने में सहयोग किया है।

उन्होंने कहा कि हमने विधानसभा के लिए जारी अपने चुनाव घोषणा पत्र में ’चार-धाम, चार-काम’ के तहत बेरोजगारी, मंहगाई, पर्यटन, पारम्परिक खेती किसानी, राज्य की महिलाओं की समस्याओं, उनकी सामाजिक सुरक्षा के लिए विभिन्न वर्गों को 21 प्रकार की पेंशनों से सामाजिक आर्थिक सुरक्षा को भी रखा है। लगभग 10 लाख से अधिक पात्र लोगों को इन पेंशन योजनाओं से जोड़ा जाना है। महिलाओं को मांगल गीत गाने वालों से लेकर कूडी-बाडी जैसी तमाम वर्गों वाली पेंशनों के प्रति हम प्रतिबद्ध हैं। हमारे चुनाव घोषणा पत्र ‘प्रतिज्ञा पत्र’ में उल्लिखित सभी घोषणाओं का हम पालन करेंगे। हमारा प्रतिज्ञा पत्र पार्टी की आत्मा के रूप में विद्यमान रहेगा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज्य में कार्यरत सभी कर्मचारियों के हितों की भी रक्षा करेगी। राज्य की साहित्य संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए भी साहित्य संस्कृति अकादमी,छोटे उद्योगों को संरक्षण दिया जाएगा। इस उत्तराखण्डियत को बचाए और बनाए रखने की लड़ाई में आप सबको सहयोग करना है। हमारी सरकार अपने इस एजेंडे पर तेजी से काम करेगी।

नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश से जो जानकारियां मिल रही हैं उसके आधार पर पार्टी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। कांग्रेस हमेशा गरीब, निर्धन,बेसहारा,सभी प्रकार के कमजोर वर्गों की लड़ाई लड़ी है। भाजपा सरकार सत्ता में आते ही कांग्रेस सरकार में संचालित योजनाओं को बंद कर दी। सरकार में आते ही उन्हें पुनः चालू किया जाएगा। कांग्रेस अपनी घोषणाओं के प्रति प्रतिज्ञाबद्ध हैं। प्रतिज्ञा पत्र में जो भी वादे किए हैं उन्हें पूरा करेंगे।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण,दिनेश अग्रवाल,प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट, पूर्व विधायक राजकुमार,मनोज रावत,सतपाल ब्रहमचारी, कोषाध्यक्ष आर्येन्द्र शर्मा,महामंत्री संगठन मथुरादत्त जोशी,पी.के.अग्रवाल, बिट्टू कर्नाटक,पूरन सिंह रावत,नवीन जोशी,महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा,सोनू रावत, कोमल बोहरा,रेणु नेगी आदि सैकड़ों कांग्रेसजन उपस्थित थे।