फिर से सनी की गदर

0
567

मुंबई, 18 साल पहले भारत के बाक्स आफिस पर तहलका मचाने वाली सनी देओल की फिल्म गदर एक प्रेमकथा की सिक्वल बनाने की योजना पर काम शुरु होने जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, गदर के निर्देशक अनिल शर्मा इस बार गदर की मुख्य भूमिका में अपने बेटे उत्कर्ष को मुख्य भूमिका में कास्ट करने जा रहे हैं, जबकि सनी भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे। दिलचस्प बात ये है कि गदर में सनी के बेटे की बाल भूमिका में उत्कर्ष ने काम किया था। पिछले साल अनिल शर्मा ने अपने बेटे को फिल्म जीनियस में बतौर हीरो लांच किया था, लेकिन बाक्स आफिस पर ये फिल्म सुपर फ्लाप साबित हुई थी।

गदर की सिक्वल की योजना ऐसे वक्त में शुरु होने जा रही है, जबकि सनी देओल इस वक्त चुनावी राजनीति के अखाड़े में हैं और पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। सनी पहली बार राजनीति के मैदान में खुलकर आए हैं और सोशल मीडिया पर अनिल शर्मा लगातार सनी देओल के समर्थन में काम कर रहे हैं। बताया जाता है कि गदर की सिक्वल में सनी मेहमान भूमिका में होंगे और इस बार भी अनिल शर्मा भारत-पाक के बनते-बिगड़ते रिश्तों को कहानी का आधार बनाएंगे।

सूत्र बताते हैं कि अनिल शर्मा के नए गदर की कहानी पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय सेना के आप्रेशन से जुड़ने जा रही है, जिसमें भारतीय सेना के अधिकारी के रोल में उत्कर्ष इस आप्रेशन का हिस्सा होंगे।