बर्फबारी व बारिश के के बाद खुशगवार हुआ पहाड़ का मौसम

0
1034
उत्तरकाशी, पहाड़ों में शुक्रवार को बारिश तथा हिमपात के बाद मौसम खुशगवार हो गया है। शनिवार को उत्तरकाशी के समूचे क्षेत्रों में आसमान से धूप खिलने के बाद गत 24 घंटों की झमाझम बारिश और बर्फबारी के बाद मौसम एक बार फिर सुहाना हो गया है।
शुक्रवार को उत्तरकाशी जिले की गंगोत्री हर्षिल, धराली ,दयारा बुग्याल, हरकिदून, यमुनोत्री घाटी की क्षेत्रों में मौसम का सातवां हिमपात हुआ जबकि निचले क्षेत्रों में झमाझम बारिश से ठंडक ने दस्तक दे दी लेकिन शनिवार को आसमान में चमकदार धूप खिली,  जिससे यहां का मौसम खुशगवार हो गया।