सूरज की गर्मी से मौसम में थोडा बदलाव,फिर भी तापमान घट कर 9 डिग्री तक पहुंचा

0
1197

पिछले तीन चार दिनों में सूरज ने अपने बहुत से रुप दिखा दिए हैं। कभी आसमान के पीछे छुप कर कभी सामने आकर। इन सभी बदलावों के बाद आज सोमवार को देहरादून का मौसम साफ व सुहाना दिखा। पिछले कई रोज से आसमान के पीछे छिपे सूरज ने अपनी रोशनी से मौसम को थोड़ा बदला लेकिन शाम को फिर ठंडी हवाओं ने शहर का माहौल ठंडा कर दिया।

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों में कोहरा और पाला बढेगा जिससे मौसम में नमीं और ठंड बढ़ेगी।दिन में धूप होने की वजह से आज मौसम शुष्क रहा लेकिन पाला और कोहर होने की वजह से शाम होते होते ठंड काफी बढ़ गई और तापमान घट कर 9 डिग्री तक पहुंच गया है।

उंचाईं वाले क्षेत्रों में हुई बर्फबारी और निचले हिस्सों में हुई बारिश की वजह से तापमान में अच्छी खासी गिरावट दर्ज की गई है जिसकी वजह से ज्यादातर लोग अपने घरों में कैद रहना पसंद कर रहे है। आने वाले दिनों में मौसम क्या रुख लेती है यह तो वक्त ही बताएगा, फिलहाल उत्तराखंड का पहली बर्फबारी ने अपने पर्यटकों को और निवासियों को खुश कर दिया है। होटल व्यवसायी रजत अग्रवाल ने बताया कि पिछले शनिवार और रविवार को हुई बर्फबारी ने होटल व्यवसायी के चेहरों पर फिर वहीं मुस्कान लौटा दी है,उन्होंने बताया कि इस बर्फबारी के बाद भले ही मसूरी में जगह फूल होने का बोर्ड लगा दिया गया हो लेकिन अभी भी 30 प्रतिशत जगह खाली है। इस बर्फबारी ने दूर दराज के लोगों को इतना आकर्षित किया है अलग अलग जगहों से होटल वालों के पास इन्कव्यायरी आ रही है जो एक हिल स्टेशन के लिए बहुत बड़ी खुशी की बात है। उन्होंने बताया कि साल के पहले हफ्ते में मसूरी व आसपास की जगहों में बर्फबारी ने बिजनेस पर चार चांद लगा दिया है और जो लोग बर्फ देखने आए थे उन पर्यटकों नें मसूरी में और ज्यादा दिन रुकने का प्रोग्राम बना लिया है। जाहिर है कि इस बर्फबारी ने सिर्फ पर्यटकों को ही नहीं बल्कि होटल मालिकों को भी नए साल में गुलजार कर दिया है।