खिली धूप निकलने से गलन भरी ठंड से मिली राहत

0
759
उत्तराखंड

देहरादून, पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद शनिवार सुबह देहरादून में खिली धूप निकलने से गलन भरी ठंड से लोगों को राहत मिली। मौसम विभाग ने दून समेत प्रदेश के चार जिलों में बारिश और ओले गिरने के साथ ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना व्यक्त की है। बर्फबारी और बारिश से राज्य के बाधित मार्गों को खोलने का कार्य जारी है।

देहरादून सहित प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में ठंड व गलन से परेशान लोगों के लिए शनिवार का दिन राहत भरा रहा। सुबह बादल के साथ हल्की धूप निकली, जो दोहपर तक चटक हो गई। तेज धूप निकलने से लोगों को सर्द हवाओं और गलनभरी सर्दी से राहत मिली।

देहरादून समेत प्रदेश के कई इलाकों में शुक्रवार को दिन-रात बारिश होती रही। कई जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई। हवाएं चलने से मौसम में ठिठुरन रही। शनिवार को देहरादून का सामान्य तापमान 17 डिग्री सेलिसयस और हवा छह किलोमीटर की गति से चल रही थी।

मौसम विभाग का कहना है कि देहरादून समेत उत्तराखंड के चार जनपदों में शनिवार को भी बारिश और ओले गिरने की संभावना है। मौसम विभाग ने ऐसी संभावना जताकर चेतावनी जारी की है। वहीं, 2500 मीटर एवं इससे ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है, जबकि 17 फरवरी को मौसम सामान्यत: साफ रहने की संभावना है। हालांकि आसामन में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे, जबकि 18 से लेकर 20 तक मौसम में फिर परिवर्तन देखने को मिल सकता है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 16 फरवरी को कुमाऊं क्षेत्र में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। बताया कि दून, पौड़ी, हरिद्वार, टिहरी जनपदों में ओलावृष्टि और तेज हवाओं की भी चेतावनी जारी की गई है।

बारिश और बर्फबारी के चलते बद्रीधाम तक बंद है, जबकि सोनप्रयाग से केदारनाथ तक पैदल मार्ग बाधित है जिसे सुचारु किया जा रहा है। केदारनाथ में बिजली आपूर्ति बंद है। बिजली बहाली के लिए कार्य किए जा रहे हैं। देहरादून के त्यूणी, चकराता, मसूरी राष्ट्रीय राजामार्ग एनएच 707 ए बर्फबारी और नैयनबाग विकासनगर मोटर मार्ग लखवाड़ के पास यातायात बाधित है, जिसे खोलने का कार्य जारी है।