उत्तराखण्ड में अगले तीन दिन मौसम रहेगा साफ

0
707
उत्तराखंड

देहरादून, राजधानी देहरादून सहित प्रदेशभर के जिलों में मंगलवार सुबह से निकली तेज धूप से तापमान में इजाफा देखने को मिला। मौसम विभाग के अनुसार, इस सप्ताह इसी तरह मौसम बना रहेगा। हालांकि तीस अप्रैल को छुटपुट बारिश होने की संभावना है।

मंगलवार सुबह देहरादून सहित आसपास के जिलों में खिली धूप निकलने से बदलते मौसम का लोगों को एहसास हुआ। प्रदेश का तापमान दोपहर एक बजे तक 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि नमी 39 और हवा 13 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चल रही है। मौसम विभाग की माने तो दिन में इस सप्ताह इसी तरह धूप निकलेगी और तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की​ जा सकती है।

मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि अगले मंगलवार से लेकर गुरुवार तक लागातार मौसम में तीखापन देखने को मिलेगा। जबकि शक्रवार यानी 30 अप्रैल को राज्य में हल्की बारिश हो सकती है। शनिवार और रविवार को मौसम चमकदार रहेगा, जिससे लोगों को गर्मी सताएगी।