(रुद्रपुर) सोमवार को बॉलिवुड अभिनेता संजय दत्त रुद्रपुर में उत्ताराखंड में अपनी तरह के पहले सुपर स्पेशियेलिटी आयुर्वेदिक अस्पताल का उद्धघाटन किया। “पढ़ाव” नाम के इस अस्पताल के पीछे देश के मशहूर वैद्य पद्मश्री बालेंदू प्रकाश की मेहनत है।
इस अस्पताल में खासतौर पर अग्नाशय (पैंक्रिया) से संबंधित बीमारियों के इलाज पर काम किया जायेगा। इस खास अस्पताल के बारे में बताते हुए वैद्य प्रकाश की बेटी शिखा जो खुद एक सफल वैद्य हैं बताती हैं कि “शुरुआत में इस अस्पताल में 25 कमरे रहेंगे जो आने वाले समय में 80 तक बढ़ा दिये जायेंगे। इस अस्पताल में रहने वाले मरीजों के इलाज के साथ साथ उनके रहन सहन के तरीकों पर भी काम किया जायेगा। इस सेंटर में 50 लोगों का स्टाफ रहेगा जो स्थानीय तौर पर रखे जायेंगे।”
गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में भारत में पैंक्रियाईटिस के मरीज़ों की संख्या में खासा इज़ाफा हुआ है। पेट में तेज़ दर्द, चक्कर और उल्टी आना इस बीमारी के लक्षण हैं। अगर इसे नज़रअंदाज किया जाये तो कुछ सालों में ये बीमारी डाइबटीज़ का कारण बन जाती है। वैद्य बालेंदू और उनकी टीम अबतक करीब 600 लोगों को इस बीमारी से सफल निजात दिला चुके हैं। इसके लिये देहरादून के ही क्लेमेंटाउन में उनकी एक क्लीनिक चलती है।
हाल ही में वैद्य प्रकाश अमेरिका के फिलिडेल्फिया में पैंक्रियटाईटिस पर तीसरी अंतर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस में हिस्सा लेकर आये हैं। यहां उन्होने लिवर और पैंक्रियटाईटिस की बीमारियों पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया। इसके बाद जल्द ही वो सैंफ्रांसिस्को में होने वाली चौथी अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेस में भी हिस्सा लेंगे जहां वो पाचन और इससे जुड़ी बीमारियों पर अपने विचार साझा करेंगे।
इस अस्पताल के उद्धाटन में उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, राज्य के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के साथ पूर्व केंद्रीय स्वास्थ मंत्री सलीम इकबाल शेरवानी और अन्य लोग मौजूद रहें। इसके अलावा वैद्य प्रकाश के इलाज से ठीक हुए पैंक्रियटाइटिस के पुराने मरीज़ भी अपने अनुभवों को साझा करने के लिये मौजूद रहें।