सूपर संडे को राफ्टिंग व्यवसायियों ने काटी चांदी,वाटर फॉल भी पर्यटकों से रहे गुलजार

0
860

ऋषिकेश । शबाब पर चल रही चारधाम यात्रा के बीच तीर्थनगरी में पर्यटन व्यवसायियों के लिए रविवार का दिन ‘सुपर संडे’ साबित हुआ। रविवार के अवकाश पर बड़ी तादात में यहां पहुंचे पर्यटकों से नगर व आसपास क्षेत्र के पर्यटन स्थल गुलजार नजर आए। पर्यटकों ने सैर-सपाटे के साथ गंगा में राफ्टिंग का भी लुत्फ उठाया।
मौसम की बड़ती तपिश से तीर्थनगरी में पर्यटकों की संख्या में जबरदस्त वृद्धि होने लगी है। समीपवर्ती राज्यों के प्रमुख शहरों से बड़ी संख्या में पर्यटक छुट्टियां बिताने यहां पहुंच रहे हैं। रविवार को तीर्थनगरी पर्यटकों की आमद से गुलजार रही। गंगा की लहरों में राफ्टिंग का लुत्फ उठाने के साथ तीर्थनगरी दर्शन के लिए बड़ी संख्या में बाहरी प्रदेशों से पर्यटक यहां पहुंचे। शनिवार की शांम को ही तीर्थनगरी के ऋषिकेश, मुनिकीरेती, तपोवन, लक्ष्मणझूला व स्वर्गाश्रम आदि क्षेत्रों के होटल, लॉज व धर्मशालाएं फुल हो गई थी। गंगा किनारे कैंपों में भी बड़ी तादात में पर्यटक पहुंचे। वहीं रविवार को हेंवल घाटी के कैंप भी खचाखर भरे रहे। रविवार को सुबह से ही गंगा में राफ्टिंग का सिलसिला शुरू हो गया था, जोकि दिनभर जारी रहा। राफ्टिंग के लिए मारामारी के बीच आज कुछ राफ्ट संचालकों द्वारा मनमाने रेट भी वसूले जाने की जानकारी संज्ञान मे आई है। इन सके बीच दिन भर गंगा में शिवपुरी से मुनिकीरेती तक रंग बिरंगी राफ्टें तैरती नजर आई। वहीं मुनिकीरेती, स्वर्गाश्रम सहित रामझूला व लक्ष्मणझूला क्षेत्रों में पर्यटकों की भारी भीड़ रही।उधर पर्यटकों के साथ तीर्थाटन पर श्रद्वालुओं की भारी भीड़ उमड़ने से प्रशासन की तकलीफें आज बड़ती दिखाई दी।रायवाला से तपोवन तक दिनभर हैवी जाम बना रहा, जिसे खुलवाने मे पुलिस प्रशासन को खासी मशक्कत करनी पड़ी।
वाटर फॉल रहे पर्यटकों से हुए लकदक
गर्मी से बेहाल लोगों ने गंगा तटों की तरफ रुख करना शुरू कर दिया है।मौसम के गर्म मिजाज के बीच तीर्थनगरी के वाटर फॉल भी इन दिनों पर्यटकों की आमद से गुलजार हैं। तपोवन से आगे नीरगढू वॉटर फाल पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में देशी व विदेशी पर्यटक पहुंच रहे हैं। रविवार को भी भारी संख्या में पर्यटक वहां पहुंचे। पर्यटकों ने यहां प्राकृतिक झरने जमकर मस्ती भी। उधर गरुड़चट्टी वाटर फॉल में भी पर्यटकों की आमद रही।इन सबके बीच आसमान से बरसती आग से राहत पाने के लिए लोगों ने अब राहत के लिए गंगा तटों का सहारा लेना शुरू कर दिया है।पिछले एक सप्ताह से त्रिवेणी घाट सहित आस्थापथ पर भी शांम के समय सैरसपाटा करने वालों की भीड़ मे जबरदस्त वृद्वि महसूस की गई है।