महानायक अमिताभ बच्चन की बीमारी के लिए गंगा तट पर दुआ करेंगे रजनीकांत

0
753

(ऋषिकेश) ऋषिकेश में अपने गुरु के आश्रम में आध्यात्मिक यात्रा पर आए रजनीकांत ने बताया कि वह अमिताभ बच्चन की तबीयत के लिए यहां रह कर प्रार्थना करेंगे। वह जल्दी से जल्दी ठीक होंगे और भारतीय सिनेमा के पटल पर चमकते रहेंगे। गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है। अमिताभ बच्चन जोधपुर में मेहरानगढ़ किले में ठग ऑफ हिंदुस्तान की शूटिंग कर रहे थे जहां रात भर शूटिंग के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। अमिताभ ने अपने स्वास्थ्य खराब होने की सूचना अपने ब्लॉग पर डाली जिससे पूरे देश में उनके फैंस में चिंता की खबर फैल गई। दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत ने अपने दोस्त के लिए स्वास्थ्य कामना को लेकर मां गंगा से प्रार्थना करने की बात कही है। वह ऋषिकेश रहकर अपने इस आध्यात्मिक यात्रा में अपने परिवार इष्ट मित्र और भविष्य को लेकर चिंतन करेंगे साथ ही आध्यात्मिक गतिविधियों में हिस्सा लेंगे और 3 दिनों तक ऋषिकेश के दयानंद आश्रम में रुकेंगे।

उत्तर और दक्षिण का मिलन भारतीय सिनेमा के इतिहास में अंधा कानून फिल्म के साथ शुरू हुआ। अमिताभ और साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत करीब आए और दोस्ती बढ़ती चली गई। दोनों की दोस्ती आगे चलकर “हम” फिल्म में भी पर्दे पर दो भाइयों के रूप में दिखाई गई। फिल्म सुपरहिट रही, दक्षिण भारतीय सिनेमा और भारतीय सिनेमा में 1 कड़ी आपस में जुड़ती चली गई। हाल में ही आई रजनीकांत की फिल्म रोबोट में अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय ने रजनीकांत की हीरोइन का रोल किया। यह वह समय था जब ऐश्वर्या राय को फिल्में मिलना काफी कम हो गया था। कहीं ना कहीं इसे भी अमिताभ और रजनी की दोस्ती का कारण माना जा सकता है।