2452 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट सदन के पटल पर रखा

0
525
विधानसभा

देहरादून, शीतकालीन सत्र के पहले दिन विधानसभा में वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने 2452 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट सदन के पटल पर रखा। वित्त मंत्री ने राजस्व मद में 1706 करोड़ और पूंजीगत मद और 746 करोड़ का अनुपूरक बजट में प्रवधान रखा। इसमें विभिन्न मदों में उन्होंने बजट प्रस्ताव रखे।
इन मदों में किया गया प्रस्ताव
-मुंबई में उत्तराखंड भवन के लिए पांच करोड़।
-पीडब्यूे डी के लिए 170 करोड़ का प्रवधान।
-कृषि के लिए 365 करोड़ की व्यवस्था।
-शिक्षा के लिए 206 करोड़ की व्यवस्था।
-चिकित्सा के लिय 186 करोड़ की व्यवस्था।
-पुलिस आवसीय भवनों के लिए डेढ़ करोड़ की व्य्वस्थाो।
-सर्व शिक्षा अभियान के लिए 20 करोड़ की व्यवस्था।
-रमसा के लिए 10 करोड़ की व्यवस्था।
-कुंभ व्यवस्था के लिए पुलिस को 50 लाख अतरिक्त व्यवस्था।

स्व. नारायण दत्त तिवारी को सदन ने दी श्रद्धांजलि: 

देहरादून, उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र मंगलवार को वंदेमातरम गान के साथ शुरू हुआ। इसके संसदीय कार्यमंत्री प्रकाश पंत ने पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी को श्रद्धांजलि देने के लिए अनुपूरक बजट व जमींदारी विनाश एवं भूमि व्यवथा अधिनियम को पेश करने के अलावा अन्य सभी विषय स्थगित करने का सदन से अनुरोध किया। पीठ ने उनके इस अनुरोध को स्वीकार किया।

विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन के सभी सदस्यों ने पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने श्रद्धांजलि देते हुए अपने अनुभव साझा किए। इसके बाद वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए प्रमुख अनुपूरक मांगे सदन के सामने रखेंगे।