सुप्रीम कोर्ट से मोदी पर बनी फिल्म का रास्ता साफ

0
744
Narendra Modi, vivek oberoi, Film,Release
Narendra Modi Film Poster

मुंबई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ हो गया है।सुप्रीम कोर्ट ने उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें इस फिल्म की रिलीज पर रोक की मांग की गई थी।

सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय पीठ ने इस याचिका की सुनवाई के बाद अपने फैसले में कहा कि ऐसे में, जबकि फिल्म को सेंसर बोर्ड से सार्टिफिकेट नहीं मिला है, फिल्म पर रोक लगाने की इस याचिका का आधार नहीं बनता। इस पीठ में न्यायमूर्ति रंजन गगोई, न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना शामिल थे।

कांग्रेस पार्टी की ओर से दायर इस याचिका में कहा गया था कि इस फिल्म का प्रदर्शन चुनाव आयोग की आचार संहिता का उल्लंघन होगा। इसी आश्य की याचिकाएं महाराष्ट्र, दिल्ली और मध्य प्रदेश के उच्च न्यायलयों में भी दाखिल की गई थीं और तीनों न्यायलयों ने इन याचिकाओं को खारिज कर दिया था। कांग्रेस तथा विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग में भी इस फिल्म की रिलीज पर रोक का मामला दर्ज किया था, लेकिन चुनाव आयोग ने भी इसे खारिज कर दिया था।

उच्चतम न्यायलय के आदेश के बाद अब फिल्म के प्रदर्शन में कोई बाधा नहीं बची है। 11 अप्रैल को रिलीज होने जा रही इस फिल्म को भारत में लगभग 1700 प्रिंटस पर रिलीज किया जाएगा, जबकि विदेशों में 600 प्रिंटस पर इसे रिलीज किया जाएगा। भारत के अलावा अमेरिका, इंग्लैंड, कनाडा और खाड़ी देशों को मिलाकर इस फिल्म को 38 देशों में रिलीज किया जाएगा। 11 अप्रैल को फिल्म की रिलीज का महत्व इसलिए और बढ़ जाता है, क्योंकि इसी दिन देश के संसदीय चुनावों के पहले चरण का मतदान होना है।

उच्चतम न्यायलय के निर्णय का स्वागत करते हुए फिल्म के निर्देशक ओमांग कुमार ने कहा कि ये न्याय की जीत है। विवेक ओबेराय ने फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका को निभाया है। उनके पिता सुरेश ओबेराय सहित फिल्म के चार निर्माता हैं, जिनमें आनंद पंडित और संदीप सिंह शामिल हैं। आनंद पंडित पूरे देश और दुनिया में इस फिल्म का वितरण कर रहे हैं। इस फिल्म में नरेंद्र मोदी के बचपन से लेकर 2014 के चुनावों में प्रधानमंत्री बनने तक की सभी प्रमुख घटनाओं को शामिल किया गया है। विवेक के अलावा फिल्म की अन्य प्रमुख भूमिकाओं में मनोज जोशी, बोमन ईरानी, जरीना वहाब, प्रशांत नारायणन, दर्शन कुमार, बरखा सिंह बिष्ट, अंजन श्रीवास्तव और राजेंद्र गुप्ता शामिल हैं।