होली की रंगत पिछले कई दिनों से बाजार में दिखने लगी है। पिचकारी व रंग-गुलाल की मार्केट गुलजार हो गई है। इस बार मार्केट में सर्जिकल स्ट्राइक व इंडियम आर्मी के नाम से आई पिचकारी लोगों को लुभा रही है। हालांकि, जीएसटी की वजह से पिचकारी के दामों में करीब 20 फीसदी तक बढ़ोतरी है।
हिन्दुओं का प्रमुख त्योहार होली इस बार 20 व 21 मार्च को मनाया जाएगा। त्योहार की खुशियां अभी से दिखने लगी है। रंग-गुलाल व पिचकारी की मार्केट सज गई है। हालांकि, अभी थोक की बिक्री अधिक है। इन स्थानों पर बड़े व्यापारियों से गांव व कस्बों के व्यापारी खरीदारी कर रहे हैं। मार्केट में पांच रुपए से लेकर एक हजार रुपए तक की पिचकारी उपलब्ध है। हालांकि, 100 से 200 रुपए तक की पिचकारी लोगों की पसंद हैं। इसमें प्रेसर टैंक, बैग वाली पिचकारी, सर्जिकल स्ट्राइक व इंडियम आर्मी पिचकारी, मशीनगन, वाटर गन की डिमांड ज्यादा है। बच्चे डोरेमन, पोकेमन, छोटा भीम व गणेशा वाली पिचकारी खरीद रहे हैं।
भालू व बाल वाली टोपी की डिमांड:
पिचकारी के साथ अब टोपी व मास्क की भी डिमांड बढ़ गई है। भालू व बाल वाली टोली पहली पसंद बन रहे हैं। हालांकि, गांधी टोपी, हैट आदि वैरायटी मार्केट में उपलब्ध है। टोपी भी 10 रुपए से लेकर 300 रुपए तक उपब्ध है।
पहली बार आया कलर बम:
पहली बार मार्केट में होली पर्व को लेकर कलर बम आया है। जिसे दगाने पर रंग व गुलाल निकलता है। कलर भाग बम का रेट 15 व 35 रुपए प्रति पीस है। वहीं, फाग स्पे्र भी मार्केट में उपलब्ध है। जिसकी डिमांड की जा रही है। फाग स्प्रे के दाम 35, 50 व 100 रुपए प्रति पीस है।
बीते वर्ष की तुलना में बढ़े दाम:
पलटन बाजार के पिचकारी दुकान के संचालक पंकज ने बताया कि बीते वर्ष की तुलना में इस बार दाम बढ़े हैं। इसके पीछे पिचकारियों पर लगने वाले 12 प्रतिशत जीएसटी है। इस वजह से पिचकारियों के दाम 12 से 20 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं।