सत्ता के अहंकार में चूर मोदी ने उड़ाया उत्तराखंड का मजाक: रणदीप

0
1035

सत्ता के अहंकार में चूर मोदी उत्तराखंड की त्रासदी का मजाक उड़ा रहे है। यह सरकार जुमले की सरकार है और यह देश पर टैक्स का डाक डाल रही है। यह कहना है कांग्रेस के अखिल भारतीय मीडिया प्रभारी,रणदीप सिंह सुरजेवाला का। वह बुधवार को यहां राजीव भवन में प्रेस से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विकास का नारा उत्तराखंड हमारा। यह कांग्रेस और हरीश रावत का विजन है। इसमें शिक्षा, रोजगार, महिला शसक्तीकरण, युवा विकास सब कुछ शामिल हैं।
उन्होंने कहा यह कांग्रेस की सोच है जबकि दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी संसद में उत्तराखंड की आपदा का मजाक उड़ाया। यह भाजपा और मोदी के अहंकार की पराकाष्ठा है। उन्होंने कहा कि मोदी उत्तराखंड के चारों धामो की पवित्रता का भी मजाक उड़ाया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने राजनितिक भूकंप की बात की थी लेकिन पीएम ने उसे उत्तराखंड की त्रासदी से जोड़ कर उत्तराखंड की त्रासदी और यहां की जनता का मजाक उड़ाया। इसलिए मोदी और भाजपा को उत्तराखंड की जनता से मेफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मोदी का स्वभाव उत्तराखंड के साथ सौतेले व्यवहार की है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड और हिमाचल के लिए जो आर्थिक पैकेज दिया था उसे 31 मार्च 17 से बंद कर रही है ऐसा क्यों उन्हें बताना चाहिए। बॉर्डर एरिया डेवलोपमेन्ट प्रोग्राम में कटौती करके देश को नुकसान पहुंचाया है। यह बीजेपी लीडर खंडूड़ी के सांसद में पूछे सवाल के जवाब में केंद्र सरकार ने बताया कि इस प्रोग्राम की राशि को 120 फीसदी कम कर दी है। उन्होंने कहा कि कुम्भ के समः बीजेपी की उत्तराखंड में सरकार थी लेकिन फिर भी सरकार ने 565 करोड़ की सहायता दी थी। जबकि केंद्र सरकार ने हरीश रावत सरकार को जरा भी मदद नहीं की।
उन्होंने कहा कि नमामि गंगे के तहत ये सरकार गंगा की कोई सफाई नहीं कर पाई जिसके चलते एनजीटी ने सरकार को फटकार लगाई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार उत्तराखंड की हरीश रावत सरकार की उपेक्षा करती है। केंद्रीय सहायताओं में पक्षपातपूर्ण व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रोजगार के मामले में भी सरकार पास नहीं हुई। मोदी जी ने दो करोड़ रोजगार हर साल देने का वादा करके सत्ता में आई और अब तक मात्रा एक लाख 35 हजार ही रोजगार दे सकी है। जबकि नोटबंदी के कारण 50 लाख रोजगार छिना है। पेट्रोल के क्षेत्र में भी सरकार ने जनता को लूटा है। तरह-तरह के टैक्स लगा कर मोदी सरकार बस पैसा कमाने में लगी है। अब तक मोदी सरकार ने जनता के पांच लाख करोड़ रुपये उनकी जेब से निकाल ली है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रांतीय नेताओं में यह साहस है कि वह मोदी से कहे की उत्तराखंड की त्रासदी का मजाक उड़ाने के लिए देश से माफी मांगे। खंडूड़ी कमेटी की वन रैंक वन पेंशन की उस सिफारिश को मानेगी जिसे कांग्रेस सरकार ने मान लिया था लेकिन मोदी सरकार ने आते ही हटा दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार जुमले की सरकार है। सुरजेवाला के साथ राष्ट्रीय प्रवक्ता शर्मिष्ठा मुखर्जी, प्रदेश प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी, आरपी रतूड़ी, प्रमोद जाट, निशांत चतुर्वेदी, लालचंद आदि नेता भी उपस्थित रहे।