सर्विलांस टीम ने पकड़ी दो लाख रुपये नगदी

0
685
File Photo: Crime

देहरादून,  स्टैटिक सर्विलांस टीम, सहसपुर ने चेकिंग के दौरान नया गांव चौकी बैरियर पर एक कार से दो लाख रुपये की नगदी बरामद की है। टीम ने बरामद रुपये की जानकारी आयकर अधिकारियों को दे दी गई है। कार में बैठे दोनों युवकों से पूछताछ जारी है।

स्टैटिक सर्विलांस टीम के प्रभारी सुनील कुमार यादव ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर एसएसपी के निर्देश पर नया गांव चौकी बैरियर पर धर्मावाला की तरफ से आ रही एक कार (यूके 07 बीआर 6200) टाटा सफारी को रोककर चालक से पूछताछ की गई।

पूछताछ में वाहन चालक ने अपना नाम सतीश कश्यप पुत्र हरि ओम कश्यप निवासी शिव लीला, माजरा देहरादून और पिछली सीट पर बैठे युवक ने मधुसूदन बलूनी पुत्र जगतराम बलूनी निवासी कौलागढ़, नीलकंठ कॉलोनी, देहरादून बताया। वाहन व दोनों युवकों की चैकिंग की तो मधुसूदन के पास रखे काले रंग के पर्स में दो लाख रुपये नगद मौके पर बरामद हुये।

बरामद धन के संबंध में दस्तावेज मांगे गये तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया। इस पर आयकर विभाग व उच्च अधिकारी को सूचित किया गया है | आयकर अधिकारी मौके पर पहुंचकर मधुसूदन से बरामद राशि के संबंध में पूछताछ कर रहे हैं।