सूर्यवंशी ईद पर नही आएगी

0
547

मुम्बई, अक्षय कुमार ने अपनी नई फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब को लेकर घोषणा की है कि ये फ़िल्म अगले साल 5 जून 2020 को रिलीज़ होगी। इससे पहले रोहित शेटटी ने अगले साल 22 मई को अपनी फिल्म सूर्यवंशी रिलीज करने की घोषणा की थी।इस फ़िल्म की मुख्य भूमिका अक्षय कुमार निभा रहे हैं।

सूर्यवंशी की रिलीज तारीख का सबसे बड़ा मामला ये है कि इसे अगले साल ईद के मौके पर रिलीज करने की घोषणा की गई थी, जबकि पिछले कई सालों से ईद पर अपनी फिल्मों को रिलीज करते आ रहे सलमान खान ने अगली ईद के मौके पर संजय लीला भंसाली की फ़िल्म इंशाअल्लाह को रिलीज करने की घोषणा की थी। ये माना जा रहा था कि रोहित शेटटी की सूर्यवंशी और संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह के इस टकराव को टालने के लिए परदे के पीछे से कोशिश हो रही थी।

रोहित शेट्टी की फ़िल्म की पार्टनर कंपनी धर्मा प्रोडक्शन के ओर से अब तक कहा जा रहा था कि सूर्यवंशी की रिलीज डेट नहीं बदली जाएगी। अक्षय कुमार की नई फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब की रिलीज तारीख तय हो जाने के बाद से ये साफ हो गया है कि सूर्यवंशी अगली ईद पर रिलीज नहीं होगी। अक्षय कुमार दो सप्ताह के गैप में अपनी नई फिल्म रिलीज नहीं करेंगे।ट्रेड के जानकारों ने भी सूर्यवंशी की तारीख बदलने की बात कही है।

उधर रोहित शेट्टी की टीम से जुड़े सूत्रों के मुताबिक ये मामला विचाराधीन हैं और तारीख बदलने को लेकर अंतिम फैसला अभी नहीं हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, करण जौहर और रोहित शेट्टी के साथ फ़िल्म के साथ जुड़ी रिलायंस टीम की संयुक्त मीटिंग में इसे लेकर फैसला होगा। सूत्रों ने संकेत दिए हैं कि सूर्यवंशी को आगे ले जाया जाएगा।