अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने किए बाबा केदार के दर्शन

0
1188

हिंदी फिल्म ‘केदारनाथ’ की शूटिंग के लिए जनपद रुद्रप्रयाग आए फिल्म अभिनेता सुशांत राजपूत ने बुधवार को बाबा केदार के दर्शन किए। फिल्म की शूटिंग रुद्रप्रयाग जिले के त्रियुगीनारायण, केदारनाथ, सोनप्रयाग, गोरीकुण्ड, सीतापुर, तुंगनाथ व चोपता की वादियों में शूट की जाएगी। इस फिल्म में जून 2013 की आपदा से जुड़ी घटनाओं को फिल्माया जाएगा।
केदारनाथ धाम में सुशांत राजपूत के साथ सभी स्थानिय लोगों ने शैल्फी भी ली। केदारनाथ धाम में सुशांत राजपूत के साथ फिल्म की अभिनेत्री सारा अली खान भी मोजूद रही। दोनों ने केदारनाथ धाम के साथ ही भैरवनाथ मंदिर के भी दर्शन किए और सितंबर माह में एक सप्ताह केदारनाथ धाम में फिल्म की शूटिंग करेंगे। इसके लिए जीएमवीएन में 250 बेडों की बुकिंग भी कर दी गई है।

sara khan

फिल्म की स्टार कास्ट सीतापुर के शिवालिक होटल में रुके हैं। इस फिल्म युनिट में करीब 250 लोग हैं औऱ 4 सितंबर से त्रिगुजी नारायण में इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी।इस फिल्म के लाइन प्रड्यूसर अनिल मेहता जो खुद भी उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से हैं न्यूजपोस्ट से एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया कि केदारनाथ आपदा पर बनी इस फिल्म की शूटिंग लगभग एक महीना गढ़वाल की हसीन वादियों में की जायेगी। गौरीकुंड, त्रिगुजीनारायण, सोनप्रयाग, गौरीकुंड औऱ चोपता में फिल्म को शूट किया जायेगा।

गौरतलब है कि सारा अली खान की यह पहली फिल्म है और इस फिल्म की कहानी 2013 में आई केदारनाथ आपदा पर आधारित है। इस आपदा में गढ़ावल में भारी मात्रा में जान-माल का नुकसान हुआ था।