सुषमिता सेन को जन्मदिन पर तोहफा मिला इनकम टैक्स विभाग से। आखिर कार आईटीएटी यानि इनकम टैक्स एपेलेट ट्रिबुनल जो कि इनकम टैक्स के झगड़ो को सुलझाती हैं, ने कंपनसेशन का फैसला सुषमिता सेन के हक में सुनाया है। दरअसल विश्व सुंदरी सुषमिता को यह नुकसान भरपाई, यौन उत्पीड़न की शिकायत के बदले मिल रही है, और वो भी टैक्स फ्री। सालों से सुषमिता इस फैसले का इंतज़ार कर रही थी।
2003-2004 में सुषमिता ने कोको कोला कंपनी के एक कर्मचारी पर यौन उत्पीड़न का केस दर्ज किया था, जिसके बाद उन्हे 1.45 करोड़ रुपये की नुकसान भरपाई मिली। जिसमें से 50 लाख सुषमिता ने इनकम टैक्स विभाग को टैक्स के तहत दे दिय,दरअसल उन दिनों सुषमिता के साथ कंपनी ने1.5 करोड़ का एंडोर्समेंट करार किया था,जो कि कंपनी ने समय से पहले ही तोड़ दिया,और सुषमिता ने इस बात का विरोध किया ये कह कर कि ये उनके साथ सरासर धोखा हुआ है क्योंकि उन्होंने कंपनी के एक अधिकारी को अपना फायदा नहीं उठाने दिया।अपने ऊपर ज़बरदस्ती, यौन उत्पीड़न होने से रोका,यही कारण रहा कि उन्हें वक्त से पहले ही निकाला जा रहा था। मी टू मूवमेंट से बहुत बहुत पहले सुषमिता ने हिम्मत दिखा कर ऐसा कदम उठाया था,आज मीटू की ताकत का अंदाज़ा सबको लग चुका है।
इनकम टैक्स विभाग ने उस समय 95 लाख की रकम पर टैक्स देने को कहा दिया था, जिसके बाद 35 लाख सुषमिता को कर विभाग को देने थे। लेकिन सुषमिता ने केस दर्ज कर दिया और कहा यह कोई कमाई नहीं इस पर टैक्स लगाना मंज़ूर नहीं, अब आखिरकार सालों के इंतज़ार के बाद सुषमा के जन्मदिन पर विभाग ने रकम को किसी कमाई या इनकम न समझते हुए इसे कैपिटल रिसीट की श्रेणी में डाला है, जिसके तहत अब सुष को 35 लाख नहीं देने होंगे, तो हो गया न ये सुष के लिए हैप्पी बर्थ डे।