सुष्मिता सेन शादी नहीं करना चाहती

0
575

मुंबई,  पहले भी कई रिलेशनशिप में रह चुकीं सुष्मिता सेन का नाम इन दिनों रोहिमी श्वाल के साथ जोड़ा जा रहा है। कई मौकों पर सुष्मिता सेन अपने इस करीबी दोस्त के साथ नजर आई हैं। वेलिंटाइन डे के मौके पर भी सुष्मिता सेन को रोहिमी के साथ देखा गया था और तब से दोनों के शादी के बंधन में बंधने को लेकर अटकलों का दौर तेज हो गया था।

सुष्मिता सेन शादी के सवाल को मीडिया के सामने टालती आई हैं। अब उनकी टीम की ओर से भी संकेत मिले हैं कि फिलहाल सुष्मिता सेन का शादी का कोई इरादा नहीं है। टीम का कहना है कि सुष्मिता सेन अपनी जिंदगी के वर्तमान से खुश हैं और फिलहाल ऐसे ही रहना चाहती हैं। टीम ने रोहिमी के साथ सुष्मिता सेन के रिश्तों से इंकार नहीं किया और उनको अच्छा तथा करीबी दोस्त बताया।

टीम के मुताबिक, सुष्मिता सेन का पूरा फोकस अपनी बेटियों के भविष्य पर है। टीम के मुताबिक, अगले साल तक शादी की संभावना से मना नहीं किया जा सकता।