स्वच्छ भारत मिशन को लेकर निकाली जागरुकता रैली 

0
417
ऋषिकेश,  नगर पालिका परिषद मुनीकीरेती ढाल वाला द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर क्षेत्र में जागरुकता रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया।
सोर्स सेग्रिगेशन पखवाड़े के आयोजित रैली में भारत स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा नगर क्षेत्र शीशम झाड़ी, दयानंद नगर ,14 बीघा प्रेमानंद ,मध्य चौदह बीघा आदि क्षेत्र में लोगों को सोर्स सेग्रीगेशन एवं पॉलीथिन पर प्रतिबंध करने तथा डेंगू से रोकथाम के लिए जागरूक किया।
इस रैली का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी ओपी वर्मा एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बद्री प्रसाद भट्ट द्वारा किया गया। रैली के दौरान बीपी यादव जिला सचिव भारत स्काउट गाइड, शिविर संचालक रमेश चंद्र रतूड़ी, शिविर संचालिका कुसुम उनियाल,प्रशिक्षक नवीन सैनी, नेहा एवं नगर पालिका सफाई निरीक्षक आदेश कुमार, दीपक कुमार व सभासद विनोद सकलानी,सफाई पर्यवेक्षक तथा जीरो वेस्ट एक संस्था से प्रमोद कुमार आदि शामिल रहे। इसके उपरान्त सभी स्काउट गाइड के लिए निकाय द्वारा जलपान की व्यवस्था की गई।