”स्वच्छ देहरादून एप” से दें सकते हैं दून में गंदगी की जानकारी

1
961

देहरादून वासियों के लिए एक अच्छी खबर है।खबर यह है कि अगर आप शहर में बढ़ रही गंदगी से परेशान है तो आप सीधे मलबा और कूड़े की जानकारी घर बैठे दे सकते हैं।

जी हां उत्तराखंड सरकार और देहरादून म्यूसिपालिटी कार्पोरेशन ने एक मोबाईल एप्लीकेशन शुरु किया है जिसका नाम हैं स्वच्छ देहरादून एप।इस एप के माध्यम से आप शहर के किसी भी कोने में गंदगी की शिकायत सीधे म्यूनिपालिटी से कर सकते हैं।

यह एप स्वच्छ भारत अभियान की कड़ी में एक पहल हैं।इस एप से शहर की सफाई की व्यवस्था और बेहतर होगी।आपको बतादें कि स्वच्छ भारत अभियान में अब शहर के लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।इस कड़ी में यह पहल सराहनीय कदम है।इस एप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और इंटरनेट कनेक्टिविटी होने से अपने एरिया की समस्या रिर्पोट करा सकते हैं।

इसके अलावा इस एप के जरिए आप शहर के साफ-सुथरे क्षेत्रों को भी देख सकते हैं।तो अब आप एक क्लिक दूर हैं साफ दून से।