स्वच्छ भारत सर्वेक्षण में नैनीताल, मुनि की रेती, देहरादून अपनी श्रेणियों में अव्वल

0
937
उत्तराखंड
बुधवार को देश के स्वच्छ भारत सर्वेक्षण के परिणाम घोषित कर दिये गये। घोषित परिणामों में 25 हजार से 50 हजार की जनसंख्या वाले शहरों में नॉर्थ जोन में नैनीताल ने 2400.35 अंकों के साथ 68वां व उत्तराखंड में इस श्रेणी में पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं सितारगंज जोन में 106वें स्थान पर रहकर राज्य में दूसरे, पौड़ी 154वें स्थान के साथ राज्य में तीसरे, किच्छा 158वें स्थान के साथ राज्य में चौथे, बाजपुर 163वें स्थान के साथ पांचवे, मसूरी 178वें स्थान के साथ छठे, अल्मोड़ा 181वें स्थान के साथ सातवें व कोटद्वार 182वें स्थान के साथ आठवें स्थान पर है। उल्लेखनीय है कि नॉर्थ जोन में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमांचल प्रदेश, पंजाब, लद्दाख एवं जम्मू-कश्मीर राज्य शामिल हैं।
वहीं, 25 हजार से कम जनसंख्या वाले शहरों की बात करें तो मुनि की रेती 3080 अंकों के साथ राज्य में पहले, उखीमठ दूसरे, भीमताल तीसरे, नरेंद्रनगर चौथे, अगस्त्यमुति पांचवे, चंबा छठे, गदरपुर सातवें, टिहरी आठवें, गौचर नवें और नंदप्रयाग 10वें स्थान पर है। वहीं 50 हजार से एक लाख की जनसंख्या के शहरों में रामनगर पहले, जसपुर दूसरे, पिथौरागढ़ तीसरे, ऋषिकेश चौथे, नौगांव पांचवे व मंगलौर छठे स्थान पर है। जबकि एक से 10 लाख की आबादी वाले शहरों में देहरादून 3059.31 अंकों के साथ पहले, रुड़की दूसरे, काशीपुर तीसरे, हल्द्वानी चौथे, हरिद्वार पांचवे व रुद्रपुर छठे व आखिरी स्थान पर है। इसके अलावा कैंट क्षेत्रों में लैंसडाउन कैंट पहले, रानीखेत कैंट दूसरे, रुड़की कैंट तीसरे, नैनीताल कैंट चौथे, लंढौर कैंट पांचवे, क्लेमेंटाउन कैंट छठे, अल्मोड़ा कैंट सातवें, देहरादून कैंट आठवें व चकराता कैंट नौवें स्थान पर है।