शुरु हुआ ‘स्वच्छता ही सेवा’ का नया चरण

0
488

मसूरी, नगर पालिका परिषद, रीसीटी व कीन संस्था द्वारा मसूरी को देश के सबसे साफ हिल स्टेशन में से एक बनाने के लिए चलाए जा रहे हिलदारी आन्दोलन के तहत गाँधी जयंती के उपलक्ष्य में ‘स्वच्छता ही सेवा’ का नया चरण शुरु किया गया। इसकी शुरुवात करते हुए लैणडोर से लेकर गाँधी चौक तक जागरुकता रैली निकाली गई जिसमें विभिन्न स्कूली बच्चों के साथ- साथ युवाओं ने लोगों को कूडे के सेग्रिगेशन व सिंगल यूज़ प्लास्टिक के नुक़सान के बारे में बताया।

गाँधी चौक पर रैली के समापन पर विधायक गणेश जोशी, अध्यक्ष अनुज गुप्ता व एस डी एम गोपाल राम बिनवाल ने राष्ट्र ध्वज फैराया गया। इस मौक़े पर 87 वेस्ट प्रोफेशनल्स को व्यवसायिक पहचान पत्र दिये गए व उनकी सेवा का सम्मान किया गया। कीन संस्था द्वारा कूड़ा प्रबंधकों को सेफ्टी गियर भी बांटे गए।

इस मौक़े पर विद्यालय उद्यम द्वारा ट्रेन किए गए घनानन्द इन्टर कॉलेज, मसूरी गर्ल्स स्कूल व सनातन धर्म स्कूल के बच्चों द्वारा वेस्ट से बनी सुन्दर चीज़ों की प्रदर्शनी लगाई गई जो कई लोगों ने हाथो हाथ ख़रीदीं। इस मौके पर एस एच ओ श्रीमती भावना कैथौल जी भी अपने विभाग के साथ उपस्थित रहीं व सभी वार्ड मेंम्बर शामिल थे।

ज्ञात हो कि आज से सिंगल यूज़ प्लास्टिक जैसे पन्नी, स्ट्रॉ, प्लास्टिक कटलरी इत्यादि का उपयोग करने पर 5000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा ।