बाबा रामदेव का स्वदेशी सिम लॉन्च

0
1049

हरिद्वार,आयुर्वेद की दुनिया में प्रसिद्धी के बाद बाबा रामदेव ने टेलीकॉम की दुनिया में कदम रखा है। बीएसएनएल के साथ मिलकर बाबा रामदेव स्वदेशी समृद्धि सिम लॉन्च किया है। इस सिम की कई खासियतें हैं।

पतंजलि योगपीठ और बीएसएनएल ने संयुक्त रूप से स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड लॉन्च किया। फिलहाल इस खास सिम का फायदा पतंजलि के कार्यकर्ता और संगठन से जुड़े पदाधिकारी ही उठा सकेंगे।

इस समृद्धि कार्ड नाम के सिम के अनेकों फायदें हैं। समृद्धि कार्ड से खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी। साथ ही 144 रुपए में 2 जीबी डाटा मिल सकेगा। इतना ही नहीं, अनलिमिटेड कॉल सहित हेल्थ, एक्सिडेंटल और डेथ में इंश्योरेंस भी मिलेगा। इस मौके पर बाबा रामदेव ने कहा कि इस सिम से मिलने वाला प्रॉफिट देश हित में लगाया जाएगा। बताया जा रहा है कि अभी इस स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड को देशभर के पतंजलि योगपीठ के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ही प्रयोग में लाएंगे। योजना सफल होने पर सिम का विस्तार आम लोगों में किया जाएगा।