स्वस्थ भारत साइकिलिंग यात्रा पहुंची उधमसिंह नगर

0
603

रूद्रपुर । केन्द्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर सम्पूर्ण भारत वर्ष में स्वस्थ भारत साइकिलिंग यात्रा का आयोजन किया गया है। यह यात्रा 16 अक्टूबर,2018 से भारत के समस्त राज्यों से गुजरते हुये 27 जनवरी 2019 को नई दिल्ली में सम्पन्न होगी।
क्रार्यक्रम के तहत स्वस्थ भारत साइकिलिंग यात्रा उत्तराखंड के जनपद उधमसिंह नगर में पहुंच चुकी है। सोमवार सुबह आठ बजे गांधी पार्क, रूद्रपुर में मेन मार्केट से होते हुये प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी का शुभारम्भ अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल द्वारा झण्डी दिखाकर किया गया। काण्डपाल ने सबकों स्वास्थ एवं स्वच्छता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने लोगों से आधुनिक जीवन शैली में बदलाव लाने,प्रोटीन युक्त आहार एवं शारीरिक व्यायाम करने पर जोर दिया। उन्होने खाद्य पदार्थो की गुणवत्ता की जांच समय-समय पर करने के लिये खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होने कहा कम चीनी,कम नमक व कम तेल का प्रयोग किया जाय ताकि सभी का स्वास्थ्य ठीक रह सकें। रैली द्वारा लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिये जानकारियां उपलब्ध करायी गयी।
सहायक निदेशक खाद्य संरक्षण एवं मानक प्राधिकरण प्रभात कुमार सिन्हा ने बताया कि इस रैली का मुख्य उद्देश्य आम जनता को स्वस्थ खान-पान के बारे में जागरूक कराना है। उन्होंने कहा आम जनता नमक,चीनी व तेल का प्रयोग अपने दैनिक भोजन में कम करे। रैली के बाद जेसीज पब्लिक स्कूल गंगापुर रोड रूद्रपुर में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया । साथ ही गांधी पार्क रूद्रपुर में लगने वाले पड व ठेले वालो को खाद्य सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। कल 15 जनवरी को होटल उदय रिजेन्सी किच्छा रोड रूद्रपुर से साईकिल यात्रा प्रारम्भ होकर डीडी चैक,इन्दिरा चैक होते हुये रामपुर उत्तर प्रदेश को रवाना होगी।
रैली में एनसीसी कैडेट,एसीएमओ डा. उदय शंकर,जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनीष सिंह सयाना,इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के डा. विकास अरोरा,होटल एसोसिएशन के आनन्द दुम्का,राजेश मिश्रा,खाद्य सुरक्षा अधिकारी ललित पाण्डे,मनोज त्यागी,आशा आर्या,पनव कुमार,अर्पणा शाह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।