नई दिल्ली, कंगना रनाउत की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ को सोनू सूद के बाद अब स्वाति सेमवाल ने भी छोड़ने का फैसला कर लिया है।
स्वाति सेमवाल ने बताया कि इस बात को लेकर असमंजस में क्या अभिनेता सोनू सूद के फिल्म से बाहर होने के बाद उनकी भूमिका का अधिक महत्व रह जाएगा। स्वाति ने आगे कहा कि करियर के इस पड़ाव पर उन्हें यह फिल्म करना ठीक नहीं लगा। उन्होंने कहा कि इस सप्ताह के शुरुआत में फिल्म की टीम को उन्होंने अपने इस फैसले के बारे में बता दिया था।
उल्लेखनीय है कि स्वाति मराठा सेना के कमांडर सदाशिवराव भाऊ की पत्नी पार्वती के किरदार में नजर आने वाली थीं।
सदाशिवराम भाऊ के किरदार को पहले सोनू सूद निभाने वाले थे लेकिन उनके फिल्म से बाहर होने के बाद यह किरदार जीशान अयूब निभा रहे हैं।
क्रिश द्वारा निर्देशित फिल्म ‘मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी’ का निर्माण जी स्टूडियो द्वारा किया गया है। इसमें कंगना रनाउत के अलावा अंकिता लोखंडे झलकारी बाई की भूमिका में नजर आएंगी। यह फिल्म अगले साल 25 जनवरी, 2019 को रिलीज की जाएगी। कंगना रनाउत की टीम ने आज ही अधिकारिक सोशल मीडिया एकाउंट ट्वीटर पर फिल्म का टीजर अगले महीने जारी करने का ऐलान किया है।
मणिकर्णिका में रानी लक्ष्मीबाई के बचपन से लेकर शादी और अंग्रेजों से जंग तक की कहानी को दर्शाया जाएगा। फिल्म की शूटिंग बनारस, आमेर, जयपुर आदि जगहों पर की गई है।