स्वीटी अग्रवाल बनी देहरादून की एसएसपी, दात्ते गये पुलिस मुख्यालय

0
972

गुरुवार को स्वीटी अग्रवाल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून का कार्यभार ग्रहण कर लिया। स्वीटी अग्रवाल वर्ष 2006 बैच की भारतीय पुलिस सेवा (आई.पी.एस) अधिकारी हैं। प्रारम्भिक शिक्षा सेंट मैरी कॉन्वेन्ट स्कूल इलाहाबाद से हुई, उसके पश्चात डी0पी0एस0 आर0के0पुरम दिल्ली से इण्टर के बाद आई0आई0टी0 रुड़की से उच्च शिक्षा।  साल 2006 में भारतीय पुलिस सेवा में चयन के पश्चात यह ए0एस0पी0 देहरादून, ए0एस0पी0 हरीद्वार, एस0पी0 ट्रैफिक देहरादून, एस0पी0 रुद्रप्रयाग, एस0एस0पी0 हरिद्वार, एस0एस0पी0 नैनीताल के चार्ज मे रहीं।

वहीं मौजूदा एसएसपी सदानंद दात्ते को पुलिस मुख्यालय में तैनात करा गया है।