गोपेश्वर। गोपेश्वर पेट्रोल पम्प पर बीते एक सप्ताह से एटीएम कार्ड स्वैप मशीन खराब पड़ी हुई है। इससे चारधाम यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं पेट्रोल पम्प कमिर्यों का कहना है कि स्वैप मशीन के सुधारीकरण के लिये स्टेट बैंक के अधिकारियों से मांग की गई है लेकिन बैंक की ओर से मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे यहां तीर्थयात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
गोपेश्वर केदारनाथ-बदरीनाथ यात्रा मार्ग का मुख्य पड़ाव है। केदारनाथ धाम के दर्शनों के बाद तीर्थयात्री चोपात होते हुए गोपेश्वर से बदरीनाथ धाम की यात्रा पर जाते हैं। गौरतलब है कि मार्ग में केदारनाथ से बदरीनाथ मार्ग पर कुंड (गुप्तकाशी) से 60 किमी की दूरी पर गोपेश्वर पेट्रोल पंप स्थित है, जबकि यहां से अगला पेट्रोल पंप करीब 13 किमी दूर क्षेत्रपाल में है। ऐसे में कई बार कार्ड स्वैप सुविधा न मिलने के चलते पैट्रोल और डीजल भरवाने के लिये तीर्थ यात्रियों को एटीएम मशीनों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं।
इधर, जिला पूर्ति अधिकारी डीपी जोशी का कहना है गोपेश्वर पैट्रोल पंप पर लगाई गई एटीएम स्वैप मशीन के सुधारीकरण के लिये पंप संचालकों के साथ ही बैंक अधिकारियों से वार्ता की गई है। बैंक अधिकारियों ने शीघ्र स्वैप मशीन सुधारीकरण का आश्वासन दिया गया है। जल्द ही व्यवस्था सुचारु करवा ली जाएगी।