तापसी लगाएंगी थप्पड़

0
680
तापसी पन्नू

मुंबई,  ऐसा नहीं है कि तापसी पन्नू किसी एंटी रोमियो टीम का हिस्सा बन गई हैं या उनको किसी पर बहुत ज्यादा गुस्सा आ रहा है। तापसी पन्नू दरअसल सिनेमाघर के परदे पर जल्दी ही थप्पड़ मारती नजर आ सकती हैं।

जानकारी मिली है कि मुल्क के बाद तापसी पन्नू एक बार फिर निर्देशक अनुभव सिन्हा के साथ काम करने जा रही हैं और इस नई फिल्म का टाइटल थप्पड़ रखा जा रहा है। ये जानकारी मिली है कि फिल्म महिला प्रधान कहानी पर बनने जा रही है और साथ ही फिल्म की रिलीज डेट की तय कर दी गई है।

जानकारी भी मिली है कि इस फिल्म की शूटिंग इस साल अगस्त में शुरु होगी और अगले साल महिला दिवस के मौके पर इस फिल्म को रिलीज किया जाएगा। हाल ही में अमिताभ बच्चन के साथ सुजाय घोष की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म बदला में नजर आईं और इन दिनों अनुराग कश्यप की नई फिल्म में काम कर रही हैं। अनुभव सिन्हा ने भी हाल ही में मुल्क के बाद एक नई फिल्म शुरु की है, जिसमें आयुष्मान खुराना पहली बार उनके साथ काम करने जा रहे हैं। इस फिल्म का टाइटल आर्टिकल 15 रखा गया है।

आयुष्मान खुराना इस फिल्म में पहली बार किसी पुलिस अधिकारी के रोल में नजर आएंगे। मुल्क के रिलीज से पहले अनुभव सिन्हा ने अभी तो पार्टी शुरु हुई है नाम से एक नई फिल्म शुरु की थी। लखनऊ में फिल्म का पहला शेड्यूल हुआ था, लेकिन बाद में इस फिल्म की शूटिंग रुक गई। इस फिल्म की प्रमुख भूमिकाओं में ऋचा चड्ढा, सौरभ शुक्ला, मनोज पाहवा, श्रेया पिलगांवकर, पंकज त्रिपाठी, पवन मल्होत्रा, विनय पाठक, दिव्या दत्ता, कुमुद मिश्रा, दिलीप प्रभावलकर, साइरस ब्रोचा और प्रतीक बब्बर की टीम बनाई गई थी। ये फिल्म राजनैतिक व्यंग्य के तौर पर बनाई जा रही थी।