तापसी का पत्ता कटेगा ?

0
622
तापसी पन्नू

मुंबई, हिंदी फिल्मों के महानतम गीतकारों में से एक साहिर लुधियानवी की जिंदगी को लेकर संजय लीला भंसाली की फिल्म की योजना से जुड़े विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि इस फिल्म में साहिर लुधियानवी का रोल अभिषेक बच्चन करने जा रहे हैं, जबकि अमृता प्रीतम के रोल में तापसी पन्नू होंगी। अब संकेत मिल रहे हैं कि तापसी का मामला अभी तय नहीं है और दीपिका पादुकोण भी इस रेस में बनी हुई हैं।

तापसी से पहले इस रोल के लिए लगातार दीपिका के नाम की चर्चा हो रही थी। जब तापसी का नाम सामने आया, तो कहा गया कि दीपिका अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म छपाक में बिजी होने के कारण साहिर पर बनने वाली फिल्म में काम नहीं कर पाएंगी। अब सूत्रों का कहना है कि तापसी के साथ तारीखों का संकट हल नहीं हो रहा है और ये फिल्म 2020 में बनेगी, तब तक दीपिका पादुकोण अपनी फिल्म छपाक को पूरा कर लेंगी। छपाक को दीपिका पादुकोण की ओर से अगले साल जनवरी में रिलीज करने की घोषणा की है। जब तापसी से पहले दीपिका के नाम की चर्चा हो रही थी तो कहा जा रहा था कि ऐश्वर्या राय इससे सहमत नहीं हैं। दिलचस्प बात ये थी कि ऐश्वर्या राय को भी इस रोल के लिए प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया।

ऐश्वर्या राय की पिछली फिल्म फन्ने खां के बाक्स आफिस पर फ्लाप होने के बाद उनका नाम रेस से हट गया। ये भी कहा गया कि वे अपने पति अभिषेक के साथ परदे पर नहीं आना चाहतीं। भंसाली की टीम के सूत्रों के मुताबिक, अब भी दीपिका और तापसी में से किसी का नाम फाइनल नहीं हुआ है। अभिषेक बच्चन का नाम साहिर के रोल के लिए तय माना जा रहा है।