ऋषिकेश के आई डीपीएल लेबर कालोनी में रहने वाले युवक सलीम को उस वक्त तेज करंट का झटका लगा जब वो अपनी दर्जी के दुकान पर बैठ कर मशीन चलाने वाला था। जैसे ही बिजली की मशीन चलाई वैसे ही ज्यादा तेज बिजली की चपेट में आ कर उसकी मौत हो गई।
जिसको परिजनों ने शव हरिद्वार ऋषिकेश राजमार्ग पर रख कर जाम लगाया। जहां पुलिस और उपजिलाधकारी व बिजली विभाग ने सलीम के परिजनो को मुवाज़ा के रूप में 2 लाख का मुआवजे की धन राशि का भरोसा दिलाकर जाम खुलवाया। साथ ही साथ बीस हजार रुपये नकद व एक लाख, अस्सी हजार का लिखित पत्र जांच प्रक्रिया पुरी होने पर दिया जाएगा, यह कह कर जाम खुलाया गया। घटना क्रम तक पुलिस इस बारे में खामोश नजर आई।