उत्तराखंड:  ताजिकिस्तान के राजदूत और रक्षा अटैची ने किया आईएमए का दौरा

0
441
IMA
तजाकिस्तान के सुल्तान रहिमज़ोदा राजदूत और लेफ्टिनेंट कर्नल रहमोली सत्तोरोव रक्षा अटैची ने मंगलवार को भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) देहरादून का दौरा किया। उन्होंने मेजर जनरल जीएस रावत, एवीएसएम, वाईएसएम, एसएम, कार्यवाहक कमांडेंट, भारतीय सैन्य अकादमी के साथ बातचीत की। ताजिकिस्तान के जेंटलमैन कैडेट्स के प्रशिक्षण और प्रशासन से संबंधित मुद्दे, जो भारतीय सैन्य अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे हैं बातचीत में स्पष्ट रूप से दो मित्र राष्ट्रों के बीच मित्रता और सहयोग के आकर्षण का प्रतीक था।
तजाकिस्तान के सुल्तान रहिमज़ोदा राजदूत ने तजाकिस्तान के जेंटलमैन कैडेट्स के साथ बातचीत की। वर्तमान में 20ताजी जेंटलमैन कैडेट भारतीय सैन्य अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे हैं। तजाकिस्तान के राजदूत ने भारतीय सैन्य अकादमी में प्रशिक्षण बुनियादी ढांचे की सराहना की और मैत्रीपूर्ण विदेशी देशों के जेंटलमेन कैडेट्स को उच्च स्तर के सैन्य प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए प्रशिक्षण कर्मचारियों की सराहना की।