रैगिंग रोकने में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करें : औलख

0
1059

प्रदेश भर के डिग्री काॅलेजों में रैगिंग के मामलों को गंभीरता से लेते हुए सचिव राज्यपाल डाॅ. भूपिन्दर कौर औलख ने राजभवन स्थित सभागार में विश्वविद्यालयों के कुलपतियों व जिला प्रशासन की संयुक्त बैठक बुलाई। डा. औलख ने काॅलेजों में रैगिंग की घटनाओं को शत प्रतिशत रोकने के लिए सुप्रिम कोर्ट व यु.जी.सी के दिशा-निर्देशों का पूर्णतः पालन किये जाने के निर्देश दिए।बैठक में सचिव डाॅ. औलख ने वि.वि के कुलपतियों व प्रतिनिधियों से कहा कि सीनियर व जूनियर छात्रों के बीच समन्वय व सौहार्दपूर्ण वातावरण तैयार करने का दायित्व विवि प्रबन्धन व शिक्षकों का है। उन्होंने कहा कि सभी काॅलेज दाखिले के समय प्रतिवर्ष छात्रों के अभिभावकों से सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित प्रारूप पर अनुबंध पत्र अवश्य लेंगे।
रैंगिग को रोकने के लिए ऐसे छात्रों को प्रोत्साहित व सम्मानित किया जाए जो अपने जूनियर छात्रों के साथ सद्व्यवहार अपनाते हैं। सभी काॅलेज साल में एक बार अनिवार्य रूप से अभिभावक, शिक्षक मीटिंग का आयोजन करेंगे।
विधिक रूप से चलाई जा रही हैल्पलाइनों व चेतावनी को अनिवार्य रूप से वि.वि व काॅलेजों में प्रचारित करेंगे। जिला प्रशासन को विवि व काॅलेजों के आस-पास पुलिस पैट्रोलिंग को बढाये जाने के भी निर्देश दिए।
सचिव ने कुलपतियों को अपने संस्थानों में एन्टी रैगिंग की गतिविधि को रोकने में सहायता करने वाले छात्रों को सीक्रेट बैलेट के माध्यम से प्रोत्साहित व सम्मनित किये जाने की व्यवस्था लागू किये जाने के भी निर्देश दिए। काॅलेज-हाॅस्टल स्तर पर निगरानी समितियां बनाने को कहा। राज्यपाल के निर्देशों से अवगत कराते हुए सचिव ने बताया कि राज्यपाल की अध्यक्षता में होने वाली त्रैमासिक बैठक में एण्टी रैगिंग विषय भी सम्मलित रहेगा। बैठक में समस्त कुलपतियों सहित जिलाधिकारी रविनाथ रमन, आईजी गढ़वाल पुष्पक ज्योति उपस्थित थे।