मणि‍कर्णि‍का का अब तमिल ट्रेलर हुआ रिलीज

0
691

नई दिल्ली, कंगना रनौट जल्दी मणिकर्णिका फिल्म को लेकर अपने दर्शकों के बीच आ रही है। इस फिल्म का हिंदी ट्रेलर काफी पसंद किया गया था अब मणिकर्णिका फिल्म का ट्रेलर तमिल में भी रिलीज किया जा चुका है। इस फिल्म में कंगना रनौट वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभा रही है। इस तमिल ट्रेलर में डबिंग के बाद उनके अभिनय की आवाज और भी बुलंद सुनाई दे रही है। इस फिल्म का तमिल में ट्रेलर चेन्नई में रिलीज किया गया।

ट्रेलर की शुरुआत अंग्रेजों के सितम के साथ होती है। लोगों को बचाने के लिए सामने आती है ‘मणिकर्णिका’। राजमहलों में पली मणिकर्णिका, आम नहीं बेहद खास है। इसका इशारा कंगना की एंट्री के साथ दिया गया है। इसके बाद दिखता है, पत्नी से रानी मां और फिर लक्ष्मी बाई झांसी की रानी बनने का सफर।

इस फिल्म में कंगना ने लीड रोल निभाया है। एक्शन अवतार में कंगना ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है लेकिन कुछ जगहों पर कंगना की आवाज और किरदार आपस में मेल खाते नहीं दिख रहे हैं। हालांकि झांसी की रानी के गेटअप में कंगना का लुक शानदार है। पहली बार योद्धा का रोल फिल्म में अदा कर रहीं कंगना के लिए ये फिल्म एक बड़ा चैलेंज है।

इस फिल्म के ट्रेलर में झांसी की रानी के व्यक्तित्व के अलग-अलग आयाम की झलक मिलती है। ऐसे में फिल्म में उनके समूचे चरित्र को देखना दर्शकों के लिए दिलचस्प रहेगा। फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी।