केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को टनकपुर से दिल्ली तक चलने वाली पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शुरुआत की। टनकपुर रेलवे स्टेशन में राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी ने ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
टनकपुर-दिल्ली ट्रैक पर चलने वाली पूर्णागिरि एक्सप्रेस ट्रेन शुक्रवार दोपहर एक बजे टनकपुर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। यह गाड़ी 1.25 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना हुई। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने वर्चुअल माध्यम से इस सेवा का शुभारंभ किया। इस मौके पर राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, लोकसभा सांसद अजट टम्टा व अजय भट्ट के साथ क्षेत्रीय विधायक कैलाश गहतोड़ी भी मौजूद रहें।
राज्यसभा सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी के प्रयास से नई दिल्ली से टनकपुर के लिए पूर्णागिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस और नई दिल्ली से ही कोटद्वार के लिए सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस रेल गाड़ियों के संचालन की अनुमति दी थी। उनके आग्रह पर रेल मंत्री ने रेलगाड़ियों के नाम पूर्णागिरी और सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस घोषित किए थे।
टनकपुर स्टेशन इंचार्ज डीएस दरियाल ने बताया कि शनिवार से ट्रेन टनकपुर रेलवे स्टेशन से नियमित सुबह 11. 25 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुई, जो रात 9. 35 बजे दिल्ली पहुंचेगी। टनकपुर-दिल्ली पूर्णागिरि जन शताब्दी एक्सप्रेस नाम से चलने वाली यह ट्रेन टनकपुर, बनबसा, खटीमा, पीलीभीत, बरेली, मुरादाबाद, हापुड़, गाजियाबाद होते हुए दिल्ली पहुंचेगी।
ट्रेन शुरू होने के बाद मां पूर्णागिरि धाम आने वाले श्रद्धालुओं को भी काफी सहूलियत मिलेगी।