यौन शोषण करने वाला तांत्रिक गिरफ्तार

0
934

(ऊधमसिंहनगर) जनपद ऊधमसिंह नगर में एक तांत्रिक ने युवती का यौन शोषण कर युवती की अस्मत को तार तार किया है। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के रम्पुरा की एक युवती को पूजा के बहाने घर बुलाकर तांत्रिक ने ना सिर्फ बलात्कार किया, बल्कि उसकी अश्लील क्लीपिंग बना कर तीन महीने तक ब्लेकमेल करके शारीरिक शोषण करता रहा।
ये कोई पहला मामला नही है कि जब किसी तांत्रिक पर यौन शोषण का आरोप लगा हो इससे पहले भी कई बाबाओ और तांत्रिक पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे है। अब ताजा मामला रुद्रपुर के रम्पुरा का है। घटना का तब खुलासा हुआ जब 1 जनवरी को युवती घर से अचानक गायब हो गयी और 6 जनवरी को बेशुद्ध होकर रामपुर रोड़ फाजलपुर महरोला में मिली थी। जिसके बाद परिजनों को युवती ने आप बीती सुनाई तो परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई और परिजनों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। जिसके बाद पिता की तहरीर में रुद्रपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करते हुए अरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दरशल युवती की पिछले कई महीनों से तबियत खराब रहती थी जिसे लेकर परिजन अक्सर पड़ोस में रहने वाले तांत्रिक ओम प्रकाश के यहाँ जाया करते थे। कुछ महीने पहले युवती अकेले ही तांत्रिक के घर पहुची जहा पर तांत्रिक ने अकेले का फायदा उठा कर उसके साथ यौनशोषण करते हुए वीडियो भी बना ली जिसके बाद तांत्रिक अक्सर युवती को मनचाही जगह बुला कर योनशोषण करता रहता था, 1 जनवरी को भी तांत्रिक ओम प्रकाश ने पूजा के बहाने उसे अपने साथ यूपी ले गया था, लेकिन परिजनों के दबाव में उसे रुद्रपुर में छोड़ गया। जिसके बाद युवती ने अपनी आप बीती परिजनों को बताई बाद में पीड़िता के पिता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर लेकर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की

पीड़िताके पिता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए तांत्रिक ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है। मामले को गंभीरता से लेकर पीडि़ता का मेडिकल परीक्षण कराया गया। जबकि अरोपी को जेल भेज दिया है।