ठगी के आरोप में एक तांत्रिक गिरफ्तार

0
701

हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने तंत्र विद्या के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक व्यक्ति से उसके बीमार बच्चे को ठीक करने की एवज में 28 हजार रुपये लिए थे, जब पीड़ित ने अपने पैसे वापस मांगे तो उसको गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी हत्या व धोखाधड़ी के आधा दर्जन मुकदमें मुज्जफफरनगर में दर्ज हैं।

ज्वालापुर के सोंधी नर्सिंग होम वाली गली निवासी संतोष पुत्र नत्थू का बच्चा बीमार है। बच्चे को ठीक कराने के लिए संतोष ने तांत्रिक राशिद पुत्र शहीद निवासी न्यू शक्ति नगर पथरी पॉवर हाउस से संपर्क किया। राशिद की कटहरा बाजार ज्वालापुर में तंत्र विद्या की दुकान है। राशिद ने बीमार बच्चे को ठीक करने की एवज में 28 हजार रुपये की मांग की। संतोष ने पैसे दे दिए, लेकिन जब बच्चा ठीक नहीं हुआ तो संतोष ने राशिद से अपने पैसे वापस मांगे तो पैसे ना देने के बजाए राशिद ने उसके साथ गाली-गलौच करके उसे जान से मारने की धमकी दी। इस पर संतोष ने राशिद की धमकी से डरकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर राशिद की तलाश शुरू कर दी।
कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि शनिवार को पुलिस ने राशिद को गिरफ्तार कर उससे 28 हजार की रकम बरामद कर ली है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। राशिद तंत्र विद्या के नाम पर प्रेम विवाह, वशीकरण, परीक्षा में पास करवाना, नौकरी लगवाना आदि के नाम पर ठगी करता है।