उत्तराखंड की बेटी तान्या पुरोहित की केएनसी मीडिया हाउस बैनर के तले बनाई गई ‘टेरर स्ट्राइक्स’ कल ही सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज़ हुई।इस फिल्म का शीर्षक पहले बियोंड बाउंड्रीज था जिसे मशहूर मराठी फिल्म निर्देशक कमल नथानी ने निर्देशित किया है। यह भारत-पाकिस्तान की सीमा और कश्मीर संघर्ष पर आधारित है। तान्या ने फिल्म में मुख्य नायिका का किरदार निभाया है, जहां उन्हें सेना के एक अधिकारी की बेटी के रूप में दिखाया गया है जो कि पूरी कहानी को फ्लैश बैक में बताती है।
न्यूज़पोस्ट से बात करते हुए, तान्या ने बताया, ‘अक्टूबर 2016, मैंने 4-5 दिन दिल्ली में शूटिंग की थी। यह 24×7 की शूटिंग थी और यह किरदार निभाना मेरे लिए बहुत ही भावुक था, क्योंकि मैं एक सेना अधिकारी की बेटी का रोल निभा रही हूं जिनकी डायरी मुझे मिलती है। निर्देशक ने मुझे दृश्यों को बहुत ही खूबसूरती से समझाया और पूरी टीम ने यह सुनिश्चित किया कि मैं इस कैरेक्टर को ठीक ढंग से निभा पाऊं। यह अनुभव मेरे लिये बहुत यादगार रहेगा।
फिल्म को लेकर तान्या के पिता प्रोफेसर डी आर पुरोहित भी खासे उत्साहित हैं। वो कहते हैं कि, “मुझे तान्या का पिता होने का गर्व है। मैं चाहता हूं कि वो हमेशा इसी तरह मेहनत से काम करती रहे और कामयाबी उसके कदम चूमती रहे।”
तान्या के पति और पत्रकार दीपक डोभाल का कहा है कि, “ये फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होने से पहले कई फिल्म फेस्टिवलस में दिखाी जा चुकी है जहां इसे काफी सराहा गया है। ये अक लो बजट फिल्म है पर इसका टॉपिक सेना से जुड़े होने के कारण लोगों को खासा पसंद आ रहा है।”
फिल्म में प्रभावशाली कास्ट लाईनअप में मुकेश तिवारी, रजत बेदी और मॉडलिंग से एक्टिंग की दुनिया में आई सुरभि कक्कड़ जैसे नाम हैं।