टाटा मोटर्स का मॉनसून ऑफर, मुफ्त कार सर्विस

0
533
नई दिल्ली। देश की अग्रिणी वाहन निर्माता कंपनी  टाटा मोटर्स मॉनसून सत्र में अपने उपभोक्ताओं को मुफ्त कार सर्विस दे रही है।
कंपनी “फ्री मॉनसून चेक-अप प्रोग्राम” लायी है, जो 25 जुलाई तक चलेगी। इसमें टाटा मोटर्स के उपभोक्ता अपनी टाटा कार को कंपनी के सर्विस सेंटर ले जाकर फ्री में चेक-अप करवा सकते हैं। मुफ्त जांच के अलावा उपभोक्ताओं को स्पेयर पार्ट्स, रोड साइड असिस्टेंस और इंजन ऑयल टॉप-अप पर 10 फीसदी  की छूट भी मिलेगी।
टाटा मोटर्स के इस ऑफर से  कार उपभोक्ताओं को ऑयल टॉप-अप पर 10 फीसदी  और फ्लीट कार उपभोक्ताओं को 15 फीसदी की छूट मिलेगी।