मुंबई, टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक एसयूवी-नेक्सॉन ईवी को लॉन्च करने की घोषणा की। इस कार की शुरुआती कीमत 13.99 लाख रुपये है। यह कार के उन व्यक्तिगत खरीदारों के लिए काफी महत्वकांक्षी एसयूवी है, जो रोमांच से भरपूर कनेक्टेड ड्राइव अनुभव के साथ जीरो एमिशन चाहते हैं। आधुनिक जिपट्रॉन तकनीक से पावर्ड, ये वाहन जबर्दस्त जिपी परफॉर्मेंस का वादा करता है।
सिंगल चार्ज पर 312 किमी की माइलेज देने के लिए इन्हें एआरएआई से सत्यापित किया गया है। इस कार में प्रभावी हाईवोल्टेज सिस्टम, तेजी से चार्ज होने की क्षमता, लंबी बैटरी लाइफ और बेहतरीन और आधुनिक सेफ्टी फीचर्स हैं। नेक्सॉन ईवी 22 शहरों में 60 अधिकृत डीलरशिप पर तीन ट्रिम लेवल में उपलब्ध होगी। यह तीन आकर्षक रंगों, सिग्नेचर टील ब्लू कलर, मूनलिट सिल्वर और ग्लेशियर वाइट में उपलब्ध होगी। भारत में इलेक्ट्रिकल वाहनों को अपनाने में तेजी लाने के लिए, टाटा मोटर्स टाटा ग्रुप की अन्य कंपनियों के साथ करीबी सहयोग से काम कर रहा है।जिसमें टाटा पावर, टाटा केमिकल्स, टाटा ऑटोकॉम्प, टाटा मोटर फाइनेंस और क्रोमा शामिल हैं। टाटा मोटर्स ने इन कंपनियों के साथ मिलकर ई-मोबिलिटी इकोसिस्टम, टाटा यूनीईवर्स बनाया है।
टाटा यूनीईवर्स से पावर्ड, नेक्सॉन ईवी ग्राहकों को ई-मोबिलिटी के कई बेहतरीन ऑफर तक उपभोक्ताओं की पहुंच उपलब्ध कराएगा, जिसमें चार्जिंग सोल्यूशन, नवीनतम रिटेल अनुभव और फाइनेंस ऑप्शन शामिल है। टाटा मोटर्स ने घर, दफ्तर और कहीं भी सावर्जनिक स्थान पर उपभोक्ताओं को चार्जिंग के सोल्यूशन उपलब्ध कराने के लिए टाटा पावर से साझेदीरी की है। कंपोनेंट सप्लायर इकोसिस्टम विकसित करने के लिए, टाटा मोटर्स टाटा केमिकल से सहयोग कर रहा है, जो लिथियम ऑयन बैटरी सेल्स के उत्पादन पर काम कर रही है। ऐक्टिव केमिकल्स उत्पादन और बैटरी रिसाइक्लिंग को तलाश रही है। ऑटो के क्षेत्र में दिग्गज मानी जाने वाली कंपनी ने स्थानीय स्तर पर बैटरी पैक की असेंबलिंग और मोटर असेंबलिंग के लिए टाटा ऑटोकॉम्प के साथ साझेदारी की है।
टाटा संस के ग्रुप चेयरमैन एन चंद्रसेकरन के मुताबिक ई-मोबिलिटी ना बदलने वाला ट्रेंड है और यह भारत में लोगों की जरूरतों को पूरा करने तथा नौकरी के अवसरों को पैदा करने के लिए महत्वपूर्ण है। टाटा यूनीईवर्स के माध्यम से, हमारी ग्रुप कंपनियों ने अपने प्रयासों को सिंक्रोनाइज किया है ताकि भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में तेजी लाने के लिए एक समग्र ई-मोबिलिटी इकोसिस्टम बनाया जा सके। टाटा मोटर्स के सीईओ और एमडी गुएंटर बश्चेक के अनुसार मेहनत और कड़े प्रयास के बाद हम भारत की अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी-नेक्सॉन ईवी की लॉन्चिंग से काफी उत्साहित हैं। इस उच्च प्रदर्शन वाली और कनेक्टेड एसयूवी को भारतीय उपभोक्ताओं की जरूरतों और उम्मीदों को पूरा करने के लिए अनोखे ढंग से डिजाइन किया गया है। इस ईवी के विकास में टाटा ग्रुप की कई दूसरी कंपनियों की ओर से की गई पहल भी शामिल हैं। टाटा ग्रुप की कंपनियां मिलकर इलेक्ट्रिक एसयूवी के इकोसिस्टम के विकास के क्षेत्र में नेतृत्व कर रही है। एक साथ मिलकर हम इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने के क्षेत्र में आ रही हर तरह की रुकावटों को दूर करेंगे।