टाटा स्टील ने भूषण स्टील का किया अधिग्रहण

0
690

मुंबई, टाटा स्टील ने भूषण स्टील के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली है। टाटा स्टील लिमिटेड ने बाजार नियामक को सूचित किया है कि कंपनी ने दो चरण में टाटा स्टील बीएसएल लिमिटेड (पूर्व नाम भूषण स्टील लिमिटेड) के 10 रुपये मूल कीमत एवं 11.09 प्रतिशत ब्याज देयता आधार पर कुल 10,700 करोड़ रुपये में 1,070 करोड़ नॉन-कन्वर्टिबल रिडीमेबल प्रेफरेंश शेयर (एनसीआरपीएस) अधिग्रहित किए हैं।

उल्लेखनीय है कि भूषण स्टील बीएसएल लिमिटेड को वित्तीय वर्ष 2018 में 17,404 करोड़ रुपये का टर्नओवर प्राप्त हुआ था। इसके अलावा वित्त वर्ष 2017 में 15,099 करोड़ रुपये और वित्त 2016 में 13,200 करोड़ रुपये टीएसबीएसएल का टर्नओवर मिला था। शेयर बाजार में एक सूचीबद्ध कंपनी है। यह टाटा स्टील की इकाई है, जहां कच्चा इस्पात बनाया जाता है। लगभग 5.6 मिलियन टन की क्षमता वाली इस इकाई में लगभग 2 एमटीपीए कोल्ड रोल्ड उत्पादों की डाउनस्ट्रीम सुविधाएं उपलब्ध हैं। मेरामंडली (ओडिशा), खोपोली (महाराष्ट्र )और साहिबाबाद (उत्तर प्रदेश) में कंपनी का संचालन होता है।

टाटा स्टील ने दो चरणों में इस कंपनी का अधिग्रहण किया है। पहले चरण के तहत 6500 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों को अधिग्रहित किया गया, जबकि दूसरे चरण में 4200 करोड़ रुपये मूल्य का शेयर खरीदे गए। सभी शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर निर्धारित की गई थी। यह अधिग्रहण पूर्ण रूप से नकद ट्रांजैक्शन के तहत किया गया है।