टाटा स्टील के उत्पादन में 4.65 फीसदी की उछाल

0
506
नई दिल्ली, देश में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी स्टील उत्पादन करने वाली टाटा स्टील का वित्तवर्ष की दूसरी तिमाही में घरेलू उत्पादन 4.65 फीसदी बढ़कर 45 लाख टन पहुंच गया है।
टाटा स्टील ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कंपनी ने घरेलू स्तर पर पिछले वित्तवर्ष की समान अवधि के 43 लाख टन के मुकाबले 45 लाख टन का उत्पादन किया है। हालांकि इसकी घरेलू बिक्री में 4.16 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। टाटा स्टील की घरेलू बिक्री 43.2 लाख टन की तुलना में 41.4 लाख टन रह गई।
यूरोप में कंपनी की बिक्री और उत्पादन लगभग सपाट रही। यूरोप में टाटा स्टील का तिमाही उत्पादन 24.2 लाख टन के मुकाबले 24.6 लाख टन और बिक्री 22.7 लाख टन की तुलना में 22.8 लाख टन रही। वहीं दक्षिण-पूर्व में कंपनी की बिक्री 6.5 लाख टन से हल्की गिरावट के साथ 6.1 लाख टन रही, जबकि उत्पादन 5.4 लाख टन के मुकाबले 5.7 लाख टन हो गया।