टैक्सी यूनियनों के हड़ताल पर जाने से आम जन परेशान

0
674

अपनी मांगों को लेकर गुरुवार से टैक्सी यूनियनों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से आम जन के साथ ही चारधाम यात्रा पर निकले यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। टैक्सी एवं मैक्स वाहनों पर गति नियंत्रण यंत्र लगाए जाने के विरोध में गुरुवार से कुमाऊं तथा गढ़वाल मंडल के टैक्सी संचालकों ने हड़ताल शुरू कर दी है, जिससे छोटे वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है। ऐसे में आम लोगों के साथ ही चारधाम यात्रा पर टैक्सी वाहनों से चलने वाले यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

प्रदेश भर में केंद्रीय सरकार के हिमालय राज्यों के प्रस्तावित स्पीड गवर्नर को लेकर छोटे वाहन यूनियन आज हड़ताल पर रहे। अब नई रणनीति के साथ समस्त यूनियन सयुंक्त रोटेशन की 9 कंपनियों और परिवहन महासंघ से समर्थन जुटाने के लिए सयुंक्त रोटेशन कार्यालय पर पहुंची और वहां बैठक करके जीएमओ, टीजीएमओ और समस्त कंपनियों से पदाधिकारियों ने समर्थन की मांग करी है।

हालांकि अभी चार धाम यात्रा संचालित करा रहे सयुंक्त रोटेशन ने हड़ताल के बारे में निर्णय नहीं लिया है महासंघ के अध्यक्ष संजय शास्त्री का कहना है कि नैतिक रुप से हमेशा हड़ताल का समर्थन करते हैं और अभी सयुंक्त रोटेशन सभी कंपनियों के साथ मिलकर विचार-विमर्श करेगी फिर आगे चलकर आंदोलन की भूमिका तैयार करेंगे। गौरतलब है अगर सयुंक्त रोटेशन हड़ताल पर चली जाती है तो चार धाम यात्रा पर इसका सीधा असर पड़ेगा हालांकि छोटे वाहनों के हड़ताल पर चलने से पहाड़ों में आवागमन की सारी सुविधाएं ठप्प सी हो गयी हैं।

गोपीनाथ टैक्सी यूनियन गोपेश्वर के अध्यक्ष जगमोहन सिंह रावत एवं चमोली टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष धर्मेद्र कुंवर का कहना है कि वाहनों पर गति नियंत्रण यंत्र लगाए जाने के विरोध के संबंध में पूर्व में ही शासन-प्रशासन को ज्ञापन दिया गया था लेकिन कोई सकारात्मक पहल नहीं होने पर उन्हें हड़ताल पर जाने के लिए विवश होना पड़ा है। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती है तब तक हड़ताल जारी रहेगी।